उत्तर प्रदेश के चुनावों में खुले में घूम रहे जानवर बड़े मुद्दों में से एक रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार खुले में घूम रहे जानवरों के मुद्दे उठाते रहे हैं। सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए जरूर लेकिन किसानों की परेशानी कम नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें एक किसान ने अपनी भैंस को सांड से बचाने के लिए पुलिस को लिखी है। चिट्ठी में लिखी गई बातों को सुनकर हैरानी जरूर होगी।

किसान ने लिखा पत्र, मांगी मदद

दुर्गेश कुमार मौर्य नाम के किसान ने थाना प्रभारी कड़ाधाम, कौशांबी को पत्र लिखा है कि एक सांड ने उसकी भैंस के साथ बलात्कार कर दिया है, भैंस छह महीने की गर्भवती थी। सांड की हरकत के बाद भैंस बीमार हो गई है, उसका इलाज चल रहा है। सांड पागल हो गया है। इससे लोगों की रक्षा की जाए वरना कोई बड़ी घटना हो सकती है।

भैंस का चल रहा इलाज लेकिन पीछा नहीं छोड़ रहा सांड

किसान ने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसने नगर पंचायत और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी फोन कर शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसान ने पत्र में लिखा है कि 12 अक्टूबर को सांड ने भैंस को परेशान किया, उसका इलाज चल ही रहा था कि एक बार फिर सांड आ धमका।

कहीं से भी मदद ना मिलने और सांड द्वारा परेशान किए जाने के बाद किसान दुर्गेश कुमार मौर्य ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाईं है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस चिट्ठी पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। चिट्ठी लिखे जाने की तिथि 19-9-2023 लिखा हुआ है।

अब सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी वायरल हो रही है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि क्या वाकई सांड भैंस के साथ बलात्कार कर सकता है? तो एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने पुलिस के साथ मजाक किया है। वहीं एक ट्विटर यूजर ने बताया कि खुले में घूम रहे कुछ सांड वाकई पागल हैं, वो ना सिर्फ इंसानों को बल्कि पालतू जानवरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र की पुष्टि नहीं हो पाई है।