‘मैं आपको धोखा नहीं दूंगी…’, Viral video पर कथावाचक जया किशोरी ने दी सफाई, सुनें क्या कुछ कहा

लग्जरी ब्रांड DIOR का बैग रखने को लेकर विवाद में घिरी कथावाचक जया किशोरी ने अब पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि लोग बेवजह इस बात का मुद्दा बना रहे हैं। बैग में कहीं चमड़े का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही मैंने कभी अपनी कथा के दौरान लोगों को मोह-माया छोड़ने का ज्ञान नहीं दिया है। मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि मेहनत करो पैसे कमाओ और अच्छी जिंदगी जिओ।

मैं चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती : जया किशोरी

उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “कोई भी ब्रांड देखकर उसका यूज नहीं करता। आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कोई चीज पसंद आती है तो आप उसे खरीद लेते हैं। मेरे कुछ सिद्धांत हैं, जिनमें से एक यह है कि मैं चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती, मैंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “अगर मुझे कोई चीज पसंद आती है और मैं उसे खरीद सकती हूं तो मैं उसे खरीद लेती हूं। मैं यह कहना चाहती हूं कि आपको मेहनत करनी चाहिए और पैसे कमाने चाहिए ताकि आप अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छी और आरामदायक जिंदगी दे सकें।”

यह बैग कस्टमाइज्ड बैग है : जया किशोरी

जया किशोरी ने कहा, “यह बैग कस्टमाइज्ड बैग है। इसमें चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी मर्जी के मुताबिक बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी।”

उन्होंने कहा, ” जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने खुद त्याग नहीं किया है। तो मैं किसी और को ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं?”

गृहस्थ जीवन जीना चाहती हूं : जया किशोरी

जया कहती हैं, “मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूँ, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं। आगे भी गृहस्थ जीवन जीना चाहती हूं। मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करो, पैसा कमाओ, खुद को एक अच्छी ज़िंदगी दो, अपने परिवार को एक अच्छी ज़िंदगी दो और अपने सपने पूरे करो।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैग के साथ मैंने कई बार पोस्ट डाले हैं, लेकिन इस तरह का विवाद कभी खड़ा नहीं हुआ। किसी ने प्लानिंग के तहत ऐसा किया है। लेकिन क्यों किया है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। पर मैं अपने लोगों को यही कहना चाहूंगी कि मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी। 22 साल की मेरी मेहनत मैं ऐसे बर्बाद नहीं करूंगी।