जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 35ए को लेकर फैल रही अफवाहों के चलते हर जगह इस मामले पर चर्चा की जा रही है। टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर अनुच्छेद 35ए के संबंध में लोग अपनी राय रख रहे हैं। न्यूज चैनलों में इस आर्टिकल के संबंध में बहस भी आयोजित की जा रही हैं। ऐसी ही एक डिबेट का आयोजन न्यूज़ चैनल आज तक में भी किया गया था, जहां कश्मीरी राजनीतिक विश्लेषक इफ्तिखार मिसगर को अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस डिबेट में मिसगर ने बातों ही बातों में यह कह दिया कि वे भारत के नागरिक नहीं हैं, जिसके बाद एंकर ने उन्हें टीवी शो छोड़कर बाहर जाने का आदेश तक दे दिया।
‘आर्टिकल 35ए कश्मीर की ताकत या मजबूरी?’ विषय पर डिबेट आयोजित की गई थी। इसमें मिसगर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘जम्मू कश्मीर को जो आर्टिकल 35ए दिया गया है, वह कोई हिंदुस्तान की देन नहीं है। ये 1927 ने महाराजा हरिसिंह के समय में हेरिडिटी और स्टेट सब्जेक्ट एक्ट लागू हुआ था, फिर जब परिग्रहण की बात चली, तो ये चीजें आ गईं। तीन मुद्दों पर हिंदुस्तान के साथ हमारा एकॉर्ड रहा, एक कम्यूनिकेशन पर, एक फॉरेन पर और एक डिफेंस पर और आप तो हमें जागीर ही समझ बैठे। आर्टिकल 35ए हिंदुस्तान की देन नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के किसी भी एक्ट को हम पर लागू मत कीजिए।’
उनके इस बयान पर जब एंकर ने सवाल किया कि क्या मिसगर खुद को भारत का नागरिक मानते भी हैं या नहीं? इस सवाल के जवाब में मिसगर ने कहा, ‘नहीं, नहीं, नहीं…।’ ये जवाब सुनकर एंकर रोहित सरदाना ने कहा, ‘आप खुद को भारत का नागरिक नहीं मानते हैं, तो मेरी तरफ से नमस्ते आपको। मैंने किसी विदेशी को न्योता नहीं दिया, भारत के नागरिक को दिया था, लेकिन आप खुद को भारतीय नागरिक नहीं मानते हैं तो आपकी आवश्यकता नहीं है। अगर आप खुद को भारत का नागरिक मानते हैं तो अपनी बात रख सकते हैं, नहीं तो आप जा सकते हैं।’ बता दें कि जम्मू कश्मीर में यह अफवाह फैली है कि अनुच्छेद 35ए को हटाया जा रहा है।