भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 मई को प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ी हरिद्वार पहुंच गए, जहां वह अपने सभी मेडल गंगा में बहाने की जिद्द पर अड़ गए थे। हालांकि किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने पर उन्होंने अपना फैसला बदला और मेडल को नरेश टिकैत को सौंप दिया। वहीं अब समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर बताया कि आखिर क्यों बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, “पोक्सो की शिकायत मिलने और 164 का बयान दर्ज होने के बाद क्या बृजभूषण की तरह ही अन्य आरोपियों के साथ भी यही रवैया अपना जाएगा? क्योंकि वह बीजेपी से जुड़े हुए हैं। प्रतिष्ठित महिला पहलवानों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके लिए वोट मायने रखता है। सरकार को कोई लेना देना ही नहीं है। क्या यही है हमारा नया भारत?
आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं
कपिल सिब्बल के इस ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “न्यायपालिका के सामने इस केस को उदाहरण के तौर पर अन्य केस की सुनवाई के दौरान रखा जा सकता है।” @SwapnilNakate7 यूजर ने लिखा कि सवाल तो यही है कि अभी तक बृजभूषण गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? @rajeeshin यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री हमारे मोदी जी हैं, अगर वह चुप हैं तो जरूर कोई बड़ी बात है।
@Nanju78316282 यूजर ने लिखा कि आपको मजबूती से केस लड़ना चाहिए, रोका किसने हैं? एक यूजर ने लिखा, “आपको सुप्रीम कोर्ट के सामने इस मुद्दे को उठाना चाहिए, आप देश के बड़े वकील हैं।” एक यूजर ने लिखा, “वकील साहब, अगर आपको लगता है कि मामले में दम है तो आप क्यों नहीं लड़ते केस? आपको किस बात का डर है? बच्चियों के लिए आप अपनी तरफ से थोड़ी मदद नहीं कर सकते?”
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सही साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ जाऊंगा। उन्होंने कहा है कि कुछ खिलाड़ियों की ओर से ही आरोप लगाया जा रहा है। बाकी खिलाड़ी हमारे समर्थन में हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए।