दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने -सामने आ गई है। इस बीच तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली सरकार में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है। जिस में वह मालिश करा रहे हैं। सत्येंद्र जैन के इसी वायरल वीडियो (Viral Video) पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने चुटकी ली। जिसपर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने दिया ऐसा बयान

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह दिल्ली की जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह सवाल करते हैं कि क्या सत्येंद्र जैन की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की भी मालिश होनी चाहिए? जिसके जवाब में उनके आसपास खड़े लोग कहते हैं कि बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए।

बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता ने अपने बयान का वीडियो शेयर कर लिखा कि, “दिल्ली वालों की मांग सुन लो, जो सेवा सत्येंद्र जैन की हो रही है। वैसी ही मालिश तिहाड़ में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भी होनी चाहिए। दिल्ली को लूट – लूट के बहुत थक गए होंगे दोनों। कपिल मिश्रा के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने निशाना साधा है।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा – जनता सब समझ चुकी हैं, थोड़े दिनों बाद दिल्ली की जनता। इनकी जबरदस्त मालिश करने वाली है। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि इस चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी ये गारंटी दे कि चुनाव के बाद सबकी फ्री मसाज कराई जायगी तो उसकी जीत पक्की हैl सुमन नाम की एक यूज़र ने कमेंट किया कि आप लोग यही सब करो, महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ मत बोलना। राजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है, जैसे बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार ही नहीं होता, एक बार जांच हो तो सब सामने आए जाये।

जानकारी के लिए बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering Case) में तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि वह जेल में रहकर मौज की ज़िंदगी काट रहे हैं, वहीं आप नेताओं की ओर से सफाई दी गई है कि वह कमर में परेशानी होने के कारण फिजियोथैरेपी करा रहे हैं।