आम आदमी पार्टी से निकाले गए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भले अस्पताल में भर्ती हो लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट हो रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की चुटकी ली है। दरअसल अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल मिश्रा को लिखा कि विश्वासघात करने वालों के साथ हमेशा बुरा ही होता है। सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘प्रकृति का न्याय कभी गलत नहीं होता है। विश्वासघात और झूठे आरोपों के बीज बोए जाएंगे तो हालात ऐसे ही होंगे।’ रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा बेहोश होकर वहीं गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनीता ने कपिल के बेहोशी को उनकी करनी का फल बताते हुए ही लिखा कि जो विश्वासघात करता है उसके साथ ऐसे ही होता है।
Law of Nature never errs. Seeds of विश्वासघात, झूठे आरोप sown, so shall he @KapilMishraAAP reap.Inevitable.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 15, 2017
सुनीता केजरीवाल के इस ट्वीट के लगभग घंटे भर बाद कपिल मिश्रा ने जवाबी ट्वीट किया। कपिल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि सुनीता केजरीवाल को तो अभी पता ही नहीं है कि उनके घर में कैसे-कैसे कुचक्र रचे जा रहे हैं। वो सिर्फ अपना पत्नी धर्म निभा रही हैं। कपिल ने आगे लिखा कि सुनीता जी सच से अनजान हैं वो अपने पति के पतन से परेशान हैं। उनकी हर गाली को सिर माथे से लगातचा हूं।
सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर मे कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते है। वो अपना धर्म निभा रहीं हैं 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपने पति के पतन से परेशान हैं।
उनकी हर गाली सिर माथे।
उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा। 2/2— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
अपने इस ट्वीट के एक घंटे बाद कपिल मिश्रा को पता नहीं क्या सूझी कि उन्होंने एक ट्वीट और कर दिया। ये ट्वीट तो था सुनीता केजरीवाल के जवाब में ही, लेकिन उनका कहीं जिक्र नहीं था। इस बार जिक्र था सिर्फ उनके पति अरविंद केजरीवाल का। कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल सर आप सुनीता जी का फोन उन्हें वापस लौटा दीजिए।
सर @ArvindKejriwal सुनीता जी का फ़ोन उन्हें वापस दे दो। 🙂
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अपने ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा ने सीधे सीधे केजरीवाल पर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की आड़ लेकर ट्वीट करने का आरोप लगाया है।

