राजधानी दिल्ली में ठंड से हो रही मौतों को लेकर सियासत जारी है। एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निशाना साधा है। वहीं आप के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने इस मुद्दे पर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर दी है। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। सोमवार सुबह भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाओं के कारण इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में ही 44 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल पूरे जनवरी में 207 बेघर लोगों की मौत ठंढ से हो गई थी और साल 2016 में यह आंकड़ा 245 का था। इन मौतों पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली एलजी पर निशाना साधा साथ ही डीयूएसआईबी के सीईओ को कारण बताओ नोटिस भी थमा दिया है। केजरीवाल मे ट्वीट करते हुए कहा- ‘दिल्ली में इस साल ठंड की वजह से 44 मौतों की खबर है। मैं डीयूएसआईबी के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा हूं। पिछले साल न के बराबर मौते हुई थीं। इस साल एलजी ने बेकार अधिकारी को नियुक्त किया है। एलजी ने अधिकारियों की नियुक्ति से पहले हमसे सलाह-मशविरा भी नहीं किया। ऐसे में हम कैसे सरकार चला सकते हैं।’
Media reporting 44 deaths of homeless due to cold. Am issuing show cause notice to CEO, DUSIB. Negligible deaths last year. This year, LG appointed a useless officer. LG refuses to consult us before appointing officers. How do we run govt like this?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2018
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आपत्ति जताई है। कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्हीं पर निशाना साध दिया। कपिल मिश्रा ने लिखा कि, ‘डीयूएसआईबी के चेयरमैन खुद अरविंद केजरीवाल हैं और नोटिस सीईओ को दे दिया। प्रिय अरविंद केजरीवाल आपको इस्तीफा देना चाहिए।’ आपको बता दें कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड का चेयरमैन प्रदेश का मुख्यमंत्री ही होता है। कपिल मिश्रा ने इसी बात को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।
केजरीवाल का सच – DUSIB के चेयरमैन खुद है, 44 मौत होने पर नोटिस CEO को ।
Dear @ArvindKejriwal You should Resign Now !!! pic.twitter.com/j51yQX5ZR7
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) January 8, 2018

