उत्तर प्रदेश के कानपुर की पुलिस लगातार विवादों में बनी हुई है। कभी पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी अश्लील चैट की खबर सामने आती है। अब एक और कारनामे को लेकर कानपुर की पुलिस विवादों में है। एक दरोगा पर आरोप लगा है कि वह एक कॉलगर्ल डीलर से बातचीत कर रहा था, जिसकी चैट भी वायरल हुई है। वहीं इस खबर को सामने लाने वाले पत्रकार पर मुकदमा ठोक दिए जाने की खबर सामने आई है।

दरोगा का चैट वायरल! पत्रकार पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हुआ था। दावा किया गया कि एक दरोगा, कॉल गर्ल डीलर से देह व्यापार के संबंध में बातचीत कर रहा था। मीडिया में खबर चलाये जाने के बाद पत्रकार पर ही एक दरोगा ने केस करवा दिया और रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया। पत्रकार ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर इंसाफ की मांग की है। वहीं जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। हम चैट, पत्रकार के आरोप, चौकी प्रभारी की भूमिका की जांच कर रहे हैं।बता दें कि वायरल चैट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

कानपुर पुलिस पर लगे आरोप पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

मोहम्मद अली नाम के यूजर ने लिखा कि पुलिस खुद ही रंगदार है, पुलिस से कौन रंगदारी मांगने की जुर्रत कर सकता है। रमेश पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि पत्रकार और पुलिस मिलकर काण्ड करते रहते हैं। अभय श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि अपने पर आती है तो जांच करेंगे और जनता पर आती है तो बुलडोजर से उसका घर गिराएंगे। वाह रे बुलडोजर बाबा की पुलिस।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

विवेक मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा कि लगता तो है कि ये दरोगा शामिल है। इससे सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए। इन्हें सेवामुक्त कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि सबका शोषण पुलिस करती है लेकिन पुलिस का शोषण पत्रकार करते हैं, अच्छा हुआ पत्रकार पर ही केस दर्ज हो गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कानपुर की पुलिस है भैया, शांत रह ही नहीं सकती, जितनी चर्चा यूपी पुलिस की नहीं होती उससे ज्यादा तो अकेले कानपुर पुलिस की होती है।

बता दें कि जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने पांच बिंदुओं पर जांच की बात कही है। आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा है कि हम चैट की जांच कर रहे हैं, पत्रकार के आरोप की जांच कर रहे हैं, पत्रकार की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं, चौकी इंचार्ज पर लगे आरोप की भी जांच होगी, जहां से चैट वायरल हो रही है। हम उसकी भी जांच कर रहे हैं। यह गंभीर मामला है, सभी पक्षों की जांच होगी जिससे भविष्य में कोई ऐसा ना करे।