कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां -बेटी की जलकर मौत मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच मृतक परिजनों के समर्थन में पहुंचे लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देने, चप्पल मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिजन के समर्थन में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी पहुंचे, जिन्हें गालियां देने के साथ ही एसएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की धमकी भी दी गई।
किसके गिरफ्तारी की हाे रही है मांग?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है, मिली जानकारी के अनुसार, महिला जिन्हें गालियां दे रही है वो लोग पीड़ित परिवार के समर्थन में पहुंचे थे। दावा किया जा रहा है कि गाली देने वाली महिला का नाम कृष्णा गौतम है और वह विधायक की करीबी होने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने विधायक प्रतिभा शुक्ला पर अपने सामने चप्पलों से पिटाई करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम द्वारा भद्दी गालियां देने की बात भी कही है। अब इसी मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है।
गाली देने का वीडियो देख भड़के लोग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधायक प्रतिभा शुक्ला दिखाई दे रही हैं, उनके सामने खड़े कई लोगों को एक महिला जमकर गालियां दे रही है। कहा जा रहा है कि यही कृष्णा गौतम है। सोशल मीडिया पर अब ‘कृष्ण गौतम को गिरफ्तार करो’ (#Arrest_कृष्णा_गौतम) ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि पहले UP सरकार ने दीक्षित परिवार का घर तोड़ा। मजबूरन पीड़ित परिवार झोपड़ी में रहने लगा। बाद में मंदिर तोड़ा गया और प्रमिला की झोपड़ी में भी आग लगा दी जिसमें प्रमिला और उसकी बेटी जल गई। अब सत्ता वाले ब्राह्मणों को गाली दिलवा रहे हैं।
अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि यह गालीबाज महिला अभी तक जेल क्यों नहीं भेजी गयी हैं? क्या ब्राह्मणों को अपमानित करने का सरकारी लाइसेंस मिला हुआ हैं? कानपुर पुलिस की मजबूरी क्या है? @awdheshkmishra यूजर ने लिखा कि सवर्णों को कोई जाति का नाम लेकर गाली दे तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता क्या? @Amarbajpai100 यूजर ने लिखा कि कानपुर देहात में दीक्षित परिवार को बारा जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम खुले आम गालियां दे रही हैं और शर्म की बात ये है कि बगल में राज्यमंत्री “प्रतिभा शुक्ला” खड़ी हैं लेकिन उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।
बता दें कि घटना के बाद से प्रशासन और विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है। कहा जा रहा है कि शायद यही वजह थी कि विधायक और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला घटनास्थल पर नहीं गईं। लेकिन अपने तमाम समर्थकों के साथ वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गईं..जहां पीड़ित परिजनों के समर्थन “मैं ब्राह्मण हूं” के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी भी पहुंचें और मंत्री का विरोध करना शुरू का दिया। इसके बाद दोनों तरफ से जमकार गालियां दी गईं। किसी तरह से पुलिस ने मामला शांत करवाया लेकिन कृष्णा गौतम द्वारा गाली देने का वीडियो वायरल हो गया है।