छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन चल रहा है। इस महाअधिवेशन में कांग्रेस के तमाम नेता अपनी बात रख रहे हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। इस महाअधिवेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एयर इंडिया को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र कर सरकार पर हमला कर रहे हैं। इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने सरकार पर बोला हमला
महाअधिवेशन में बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था, देश के लोगों को नजरअंदाज करके नहीं चल सकती है और जिस आर्थिक नीति में देश के लोगों को को नजरअंदाज किया गया वो देश की आर्थिक नीति नहीं हो सकती। आज हम देख रहे हैं कि नारा देश का लगाया जाता और जेब दोस्तों की भरी जा रही हैं। कांग्रेस का एक कार्यकर्ता होने के नाते मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी नीति हैं जिससे देश गरीब होता जा रहा है?
एयर इंडिया को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज
कन्हैया कुमार ने कहा कि BSNL को लेकर क्या कहा गया? BSNL को लेकर कहा गया कि ‘भाई साहब नहीं लगेगा’ तो जियों धन धना धन कैसे करेगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब नहीं होगा एयर इंडिया तो क्या करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार के भाषण का कई हिस्सा वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ये लोग कितना भी करलें, लेकिन इन लोगों की तपस्या मैं अभी बहुत कमी है, क्योंकि बड़े-बड़े तपस्या में लगे हुए हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोई इनको बताए कि मंत्री का काम कोई कंपनी चलाना नहीं होता बल्कि उस मंत्रालय के माध्यम से देश में सही सेवायें निश्चित करना होता है। कानून बनाना होता है। @NeelamTamrakar3 यूजर ने लिखा कि कन्हैया कुमार तो सिंधिया के पीछे ही पड़ गए हैं।
एक यूजर ने लिखा कि भाषण देंगे और बताएंगे कि देश को विश्व गुरु बनाने और हिंदुत्व की रक्षा के लिए एयर इंडिया बेच कर योगदान दिया है। दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिसको अपना और अपनी पार्टी का भविष्य नहीं पता उसको सवाल दूसरों के भविष्य के बारे में पूछना है। संतोष नाम के यूजर ने लिखा कि इनका काम है दो लोगो के बीच खाई पैदा करना, आज इनकी विचारधारा रसातल में जा रही है! इसलिए ये लोग बिन पेंदी की लोटे की तरह यह वहा लुढ़कते रहते हैं।