दिल्ली में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं, कुछ घटनायें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने एक केवल ऑपरेटर के ऑफिस में घुसकर फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक के घायल होने की खबर है। इस पर बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने तंज कसा है।

ऑफिस में घुसकर की फायरिंग

घटना दिल्ली के चंचल पार्क इलाके में हुई, जहां तीन लड़कों ने केबल ऑफिस में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल होने की खबर है। इस तरह लगातार फायरिंग की घटनाओं के सामने आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिनेता कमाल आर खान ने इसी मुद्दे को लेकर तंज कसा तो सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर टिप्पणी करने लगे।

कमाल आर खान ने कसा तंज

कमाल खान ने लिखा कि नार्थ इंडिया में ऐसे वीडियो रोज देखे जा सकते हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं ये अमृतकाल देख पा रहा हूं! जब गुण्डे विलुप्त हो चुके हैं और अपराध पूरी तरह ख़त्म हो चुका है। Mars के अपराधी भारत में आकर अपराध कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी घटनाएं होती रहती हैं। @parthjuneja89 यूजर ने लिखा कि ये दिल्ली है मेरी जान, यहां बंदूक और नशे का कारोबार जोरदार है।

@sanjeevk3 यूजर ने लिखा कि दिल्ली के LG और सरकारी तंत्र इस वक्त आप नेताओं को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं। @Shiva_Ji_ यूजर ने लिखा कि दिल्ली जैसे कश्मीर बन रही हैं, आप की सरकार के जाने का वक्त आ गया है। @bot_4_retweet यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री जेल हैं, इसलिए छात्र इस तरह का हंगामा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कमाल करते हो कमाल भाई, घटना दिल्ली में हुई और आप पूरे नार्थ को नापने की कोशिश कर रहे हो।

बता दें कि पुलिस ने वायरल वीडियो के संबंध में कहा है कि हमें इसके बारे में सूचना मिली है, तीन लोगों ने फायरिंग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फायरिंग की ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, फिर गौतमबुद्धनगर में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी।