महाराष्ट्र सरकार खतरे में हैं, शिवसेना के कई विधायक, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 40 विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थन में हैं। उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने इस सियासी बवंडर को संभालने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी पर फिल्म एक्टर कमाल आर. खान ने ट्वीट किया है।

कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दुनिया जानती है कि शरद पवार जी, महाराष्ट्र की राजनीति के मास्टर ब्लास्टर हैं। इसलिए मेरा मानना ​​है कि मोदी जी उन्हें उनके घर में हरा नहीं पाएंगे। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट है।” फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “लगता है उखाड़ने वाले खुद उखड़ रहे हैं!”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनूप मिश्रा ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि शरद पवार बहुत ओवररेटेड हैं, उद्धव सरकार बच सकती है।’ वैभव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अमित शाह भारतीय राजनीति के चाणक्य हैं इसलिए चिंता न करें।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मोदी विश्व राजनीति के मास्टर ब्लास्टर हैं, उन्हें किसी स्थानीय नेता की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो अभी तक अपनी ही पार्टी से सीएम नहीं चुन पाए हैं।’

गुरुप्रीत सिंह ने लिखा कि ‘शेर का सवा शेर हमेशा आता है। कौन सी दुनिया में रहते हो तुम?’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी देखना है कि असली चाणक्य कौन है.!’ प्रतिबिंब व्यास ने लिखा कि ‘ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं। घमंड तो रावण का भी नहीं रहा था।’

बसंत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिवसेना विधायक समझ गए हैं कि अब पार्टी से हाथ नहीं छुड़ाया तो विधायकी चली जाएगी। हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़े और जीते, अब तुष्टिकरण पर कौन जीत पायेगा?’ गुलशन राजी ने लिखा कि ‘अमित शाह कहीं भी किसी को भी हरा सकते हैं।’

बता दें कि सियासी बवाल पर शरद पवार ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी के किसी भी विधायक ने बगावत नहीं की है और शिवसेना अपनी पार्टी के भीतर के मामलों को खुद देखने में सक्षम है। पवार ने यह भी कहा कि महा विकास आघाडी गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।