उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा में एक नवजात बच्ची कड़कड़ाती ठण्ड में सड़क के किनारे झाड़ियों में मिली। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बच्ची नवजात थी और ठण्ड के कारण उसकी हालत खराब थी। पुलिस की टीम बच्ची को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची, बच्ची लगातार रो रही थी, जिसके बाद यह पता चला कि बच्ची भूखी है। इसके बाद SHO की पत्नी ने अपना दूध पिलाया और उसकी जान बचाई।
सड़क के किनारे से मिली थी बच्ची
जानकरी के अनुसार, बच्ची इतनी छोटी थी कि वह मां के दूध के अलावा और कुछ पीने में असमर्थ थी। ऐसे में जब इसकी जानकारी SHO की पत्नी ज्योति सिंह को हुई तो उन्होंने इस बच्ची को अपना दूध पिलाने का फैसला लिया। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर SHO की पत्नी ज्योति सिंह की खूब चर्चा हो रही है।
कुमार विश्वास ने दी ये प्रतिक्रिया
कुमार विश्वास ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, दिल की एमोजी बनाकर लिखा- मां। एक यूजर ने लिखा कि एक मां ने बच्ची को इस तरह सड़क के किनारे फेंक दिया और दूसरी मां ने उसी बच्ची को दूध पिलाकर बचा लिया। @SRamverma यूजर ने लिखा कि मां तो आखिर मां होती है, उसकी नज़र में न कोई जाति न कोई रंग भेद होता है ! वो तो बस अपना ममत्व लुटाती है।
@khkumark यूजर ने लिखा कि धर्म और जाति के लिए लड़ने वालों को इंसानियत का मतलब इस महिला से सीखना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि समाज में माताओं के कितने रंग हैं। एक मां बच्चे को बचा ली और दूसरी ने उसे मरने के लिए पता नहीं क्यों छोड़ दिया? विकास नाम के यूजर ने लिखा कि नमन ऐसी ‘मां’ के लिए वो किसी देवी से कम नहीं है, जिसने एक नवजात बच्चे की जान बचा ली है।
ANI से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कोई एक बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? बच्ची को तड़पता देखकर मुझे बहुत बुरा लगा और रोने का मन हो रहा था। मैं खड़े रहकर उसे भूख से रोते हुए नहीं देख सकती थी तो मैंने उसे स्तनपान कराने का फैसला किया। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि अगर किसी को अपने बच्चों की देखभाल करने में कोई समस्या है, तो उन्हें उन्हें अनाथालय या एनजीओ जैसी सुरक्षित जगह पर ले जाना चाहिए। जहां उनका पालन-पोषण हो सके।