अपने पर्पस वर्ल्ड टूर के लिए मशहूर कनाडाई गायक जस्टिन बीबर भारत में आ चुके हैं। मुंबई में उनका कॉन्सर्ट होगा जिसे लेकर उनके फैन्स के बीच काफी उत्साह है। जिस्टिन बीबर अपने कॉन्सर्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं लेकिन कॉन्ट्रोवर्सीज भी उनका पीछा नहीं छोड़ती। जस्टिन बीबर के कई ऐसे पल कैमरा में कैद हुए हैं जो दिखाते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सीज उनका पीछा कभी नहीं छोड़ती। कभी अपने फैन्स से ही भिड़ जाना तो कभी गालियां देना ऐसे कई पल हैं जो कैमरे में कैद हुए हैं जिसमें जस्टिन का एक अलग की चेहरा लोगों को देखने को मिलता है। एक मौके पर तो जस्टिन सिर्फ अपने सामने कैमरा देखकर ही बिगड़ गए और लोगों से सीधा हाथापाई करने की कोशिश पर उतर आए। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ पल जो कैमरा में कैद हो गए।
देखें वीडियो (Source: Youtube/hollywoodbackstage)

