टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया में उस पर टीका टिप्पणी शुरू हो गई। कई आम और खास लोग अर्नब को सुरक्षा दिए जाने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुफिया एजेंसियों द्वार मिली सूचना के बाद अर्नब को सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया गया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने तो सरकारी खर्चे पर सुरक्षा देने पर सवाल खड़ा करते हुए अर्नब को “जोकर” तक कह दिया। काटजू ने ट्वीट करके कहा, “इस जोकर अर्नब गोस्वामी से सिर के अंदर घमंड के अलावा कुछ नहीं है, अब सरकार 20 गार्ड दिन-रात उसकी सुरक्षा के लिए देगी। उसकी सुरक्षा के लिए।” एक अन्य ट्वीट में काटजू ने पूछा है, “अर्नब को उनके नियोक्ता से मोटी तनख्वाह मिलती होगी, तो वो अपनी सुरक्षा का खर्च खुद क्यों नहीं उठाते?”
@ArunSFan हैंडल से ट्वीट करने वाले एक यूज़र ने अर्नब को दी जा रही सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते ट्वीट किया है, “ये वही अर्नब गोस्वामी हैं जिन्होंने प्रियंका गांधी की सुरक्षा पर सवाल उठाया था (जिन्होंने अपने पिता और नानी को आतंकियों के हाथों खो दिया)” प्रेरणा नामक यूज़र ने लिखा है, “अर्नब को कर दाताओं के पैसे से सुरक्षा क्यों?” वहीं एक पैरोडी अकाउंट से ट्वीट करके मौजूदा सरकार द्वारा विभिन्न लोगों को सुरक्षा दिए जाने और सेस लगाने पर कटाक्ष किया गया है। @RoflGandhi_ हैंडल से किए ट्वीट में कहा गया है, “रामदेव, अर्नब और सुधीर चौधरी जैसों की सुरक्षा का खर्च उठाने के लिए सरकार “भक्त सुरक्षा सेस” लगा सकती है।” बता दें कि केंद्र सरकार अपने ढाई साल के कार्यकाल में अब तक कई सेस लगा चुकी है।
वीडियो: भारत अब कर सकेगा समंदर से भी परमाणु हमला-
लेकिन कुछ लोग अर्नब गोस्वामी को सुरक्षा दिए जाने का समर्थन भी कर रहे हैं और इस पर सवाल उठाने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पत्रकार गायत्री जयरमन ने ट्वीट किया है, “मुझे लगता है कि अर्नब की सुरक्षा पर सवाल उठाना काफी बेवकूफाना और अनुदारता है। किसी द्वारा व्यक्त विचारों के लिए उसकी जान खतरे में नहीं पड़नी चाहिए।” वहीं पत्रकार मानक गुप्ता ने अर्नब की सुरक्षा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, “जब इतने सारे नेता सत्ता की ताकत दिखाने के लिए सुरक्षा लेकर घूम सकते हैं तो अर्नब क्यों नहीं? वो इसके हकदार हैं।”
हालांकि आधिकारिक तौर पर ये स्पष्ट नहीं है कि अर्नब की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। खबरों के अनुसार अर्नब की सुरक्षा में 24 घंटे दो पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर सहित 20 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं उनके घर और दफ्तर में चार-चार पुलिस गार्ड तैनात किए जाएंगे। आपको बता दें कि अर्नब पहले पत्रकार नहीं होंगे, जिन्हें केंद्र की ओर से सुरक्षा दी जाएगी। इससे पहले जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी को एक्स कैटेगरी के तहत, समाचार प्लस के उमेश कुमार को वाई कैटेगरी के तहत और पंजाब केसरी के अश्विनी चोपड़ा को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। चोपड़ा लोकसभा सांसद हैं और तीन दशक पहले उनके पिता और दादा की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्हें यह सुरक्षा दी गई थी।
This joker Arnab Goswamy who has nothing in his head except his arrogance will get 20 guards night&day by Govt. for his security
Hari Om— Markandey Katju (@mkatju) October 17, 2016
Arnab Goswami is surely getting a huge salary from his employer. Why should he not pay for his security from his pocket ? pic.twitter.com/ZXWNVShJ2m
— Markandey Katju (@mkatju) October 17, 2016
Same Arnab Goswami who questioned Priyanka Gandhi's security cover (who lost her father & grandmother to the terrorists) today flaunts +
— Raghuram Rajan (@ArunSFan) October 18, 2016
https://twitter.com/Gayatri__J/status/788266416315113472
If so many netas can flaunt security cover as status symbol, Arnab definitely deserves it.
Threat to Arnab
— Manak Gupta (@manakgupta) October 17, 2016
Read Also: अर्नब गोस्वामी को शट अप कहने वाली एक्ट्रेस ने लेख लिख कर बताई इसकी वजह…