सोशल मीडिया पर तमाम लोग एक से बढ़कर एक टैलेंट दिखाने वाले वीडियो शेयर करते हैं। कुछ लोगों का टैलेंट देखकर तो आंखों पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। अब एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह साइकिल चलाते हुए रस्सी कूद रही है। इस वीडियो को देखकर लोग दातों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर @iamsecretgirl023 नाम की यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की चलती हुई साइकिल पर बैठकर स्किपिंग कर रही है। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान ये लड़की साइकिल के हैंडल को भी छोड़ देती है और कई बार वह रस्सी को पूरी साइकिल से पार करती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ऐसे कई वीडियो इंस्टाग्राम पर हैं मौजूद
बुशरा नाम की इस लड़की का ये टैलेंट देखकर लोग हैरान है। बुशरा के इंस्टाग्राम पर साइकिल चलाते हुए डांडिया खेलने का भी वीडियो शेयर किया है। कई वीडियो में वह इस तरह के अद्भुत प्रदर्शन करते दिखाई दी है। बुशरा ने अपने बायो में लिखा है, ‘(Self taught Dance Artist) खुद से सिखा नृत्य’।
बुशरा के इस वीडियो को लगभग 4.5 मिलियन लोगों देखा है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अधीरा ने लिखा, ‘ये रिस्की है, थोड़ी सावधानी रखें।’ एक ने लिखा, ‘असल में इसे टैलेंट कहते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अरे बहन इतना रिस्क मत उठाओ यार, ये स्टंट करते टाइम गिर गई ना लेने के देने पड़ जाएंगे।’
संगीता प्रजापति ने लिखा, ‘इतना टैलेंट आप लोगों के अंदर कहां से आता है?’ एक अन्य ने लिखा ‘ये सुपर डुपर वीडियो है, गजब का टैलेंट है आपके अंदर!’ एक ने लिखा, ‘आप थोड़ी सी सावधानी रखिये क्योंकि इस तरह के कई वीडियो आपने बनाए हैं लेकिन कोई सेफ्टी नहीं है। अगर चोट लग गई तो दिक्कत हो जायेगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘साइकिल से स्टंट ठीक है लेकिन मोटरसाइकिल से मत करना। रिस्क के साथ साथ चालान काटने की भी संभावना बढ़ जाएगी’