हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हो रहे विधानसभा (Himachal Pradesh and Gujarat Assembly Election) चुनाव में तमाम वादे किए जा रहे हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मेनिफेस्टो जारी किया, जिसमें चुनाव जीतने के बाद तमाम तरह की सुविधाएं देने का वादा किया गया। इस पर लोगों ने रेवड़ी का जिक्र कर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। अब इस पर जेपी नड्डा ने एक और बयान दिया है।

जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फ्री में कुछ भी नहीं देती, बल्कि लोगों को सशक्त बनाती है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों, नए शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है। साथ ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का वादा भी किया है।

@senorita_live यूजर ने लिखा कि हम 130 करोड़ भारतीय मोदी और उनके दोस्तों को मुफ्त उपहार देने के लिए सुबह से रात तक टैक्स देने के लिए मजबूर हैं ताकि वे सुविधापूर्ण जी सकें। एक यूजर ने लिखा कि क्यों झूठ बोल रहे हो, सब एक से हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, साइकिल सब तो दिया है फ्री में। केजरीवाल ने भी ऐसा ही किया। हमलोग की बैंड बजती है जो ईमानदारी से टैक्स भर देते हैं।

@AakashP3236 यूजर ने लिखा कि शिक्षा हर भारतीय का मौलिक अधिकार है, शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए। हमें / हमारी सरकार को सीखना चाहिए कि दूसरे देश अपने लोगों को मुफ्त शिक्षा कैसे दे रहे हैं। @sumonseng यूजर ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में दी जाने वाली साइकिल महिलाओं के लिए सशक्तिकरण है जबकि पश्चिम बंगाल में जब साइकिल दी जाती है तो वह मुफ्त कही जाती है। @Hemant_ITPro यूजर ने लिखा कि साहब की फोटो वाली वैक्सीन, 5 किलो अनाज, किसानों के खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर ये सब फ्री रेवड़ी कैटेगरी में नहीं गिना जाएगा?

बता दें हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी को पीछे छोड़कर आगे निकलने की कोशिश में है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस को गंभीरता से नहीं लेते हैं क्योंकि यह कुछ भी और सब कुछ का वादा कर रही है। भाजपा में, हर चीज के लिए पहले मंथन किया जाता है। जब हम कुछ कहते हैं, तो राज्य के लोग समझते हैं।