सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यूट्यूब पत्रकार को एक महिला लाठी-डंडे से मारती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब पत्रकार एएनएम सेंटर में फैली गंदगी को दिखाने के लिए गया था। तभी वहां मौजूद महिला स्वास्थय कर्मी ने उस पर हमला कर दिया। घटना उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की बताई जा रही है।
गंदगी दिखाने पर भड़की महिला
बताया जा रहा है कि स्वास्थय केंद्र में फैली गंदगी और अव्यवस्था को दिखाने के लिए यूट्यूब पत्रकार पहुंचा था। इसी दौरान उसकी स्वास्थय कर्मी से बहस हो गई। महिला स्वास्थय कर्मी ने पहले तो ईंट से मारने की कोशिश की, फिर चप्पलों से पीटा और इसके बाद एक डंडे से यूट्यूब पत्रकार की पिटाई कर दी। यह मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो गई। महिला ने कहा- ‘तुम पत्रकार हो? निकल जाओ यहां से, वरना अभी यही मारेंगे!’
गंदगी पर पत्रकार ने उठाया सवाल
यूट्यूब पत्रकार ने वीडियो में बताया कि अस्पताल काफी दिनों में खोला गया है, अस्पताल के आस-पास गंदगी है और परिसर में जंगली पेड़ उग गए हैं। देखभाल और साफ सफाई नहीं की जा रही है। यूट्यूब पत्रकार ने बताया कि भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
ट्विटर यूजर @sachingupta787 ने लिखा, ‘पत्रकार यानि खबरों को सब तक पहुंचाना। उसके लिए किसी बड़े चैनल की माइक ID की जरूरत नहीं है। बस नियत साफ होनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यूपी में निष्पक्ष और निर्भीक होकर सच कहने की सजा क्या है देख लीजिए। एक मीडिया कर्मी ने जब सच्चाई बताई तो सरकारी कर्मी ने कर दी चप्पल लाठी से पिटाई।’ हिमांशु त्रिपाठी ने लिखा, ‘पत्रकार का जज्बा देखने लायक! लाठी-डंडा, गुम्मा और चप्पल खाने के बावजूद किया बखूबी कवरेज!’
वहीं वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों पुलिस से कार्रवाई की मांग की और महिला के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई। वायरल वीडियो के संबंध में सुल्तानपुर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है, शिकायत मिलने पर जांच और कार्रवाई की जायेगी।