उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को जमीन पर पटक दिया और उसके साथ मारपीट की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि स्कूल में खराब पड़े नल की रिपोर्टिंग करने पत्रकार पहुंचा था लेकिन प्रधानपति ने सवाल सुनते ही पत्रकार के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार खराब नल की स्थिति को दिखा रहा है। पास में दो पुरुष खड़े दिखाई दे रहे हैं। खराब नल को लेकर जब पत्रकार एक पुरुष से सवाल पूछता है तो तुरंत हाथापाई करना शुरू कर देता है और पत्रकार को वहीं नल के पास उठाकर पटक देता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Akhilesh_tiwa यूजर ने लिखा, “लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में एक स्कूल में खराब पड़े सरकारी हैंड पंप को लेकर कवरेज करने गए यूट्यूब पत्रकार को प्रधानपति ने उठाकर पटक दिया, बेचारे फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों की बड़ी दुर्दशा हो रही है। अब पत्रकारों को केवल तारीफ करनी पड़ेगी।” एक यूजर ने लिखा, “यह दृश्य ही बहुत है कि प्रधानपति कितना दबंग है इस कृत्य के लिए इस पर कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए।”

@razzbsingh यूजर ने लिखा, “पत्रकारिता का काम कितना जोखिम भरा है देखिये! लखीमपुर खीरी में एक प्राइमरी स्कूल में खराब हैंड पंप की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को प्रधानपति ने उठाकर पटक दिया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैमरे के सामने हमला करने की इतनी हिम्मत लोगों में कहां से आ रही हैं? गांव हो या शहर, किसी को कोई डर ही नहीं है।”

पत्रकार के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया है और लोगों ने आरोपी प्रधानपति पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं अब यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है। पुलिस थाने को मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।