एक न्यूज़ पोर्टल के संपादक को ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल होने वाले संपादक का नाम रिफत जावेद है। रिफत जावेद जनता का रिपोर्टर नाम से एक न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं। रिफत जावेद की ट्रोलिंग का कारण उनका एक ट्वीट बना है। दरअसल इस ट्वीट में रिफत जावेद ने अटारी बॉर्डर की एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं अटारी में हूं। लाहौर यहां से केवल 23 किलोमीटर दूर है। मुझे बड़ा दुख हो रहा है कि बीएसएफ के जवान मुझे वहां जाने नहीं दे रहे हैं। सॉरी लाहौर।’ रिफत जावेद का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े हैं। बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि इन्हें पाकिस्तान जाने दिया जाए और जब ये चले जाएं तो गेट बंद कर दिया जाए ताकि ये वापस ना लौट सकें।

रिफत जावेद के ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाई तू गलत साइड से कोशिश कर रहा था, घुसपैठ बॉर्डर के उस साइड से होती है। वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए ये भी लिखा कि भारतीय जवानों ने बहुत गलत किया। वो किसी पाकिस्तानी पत्रकार को उसके घर जाने से कैसे रोक सकते हैं।

https://twitter.com/Ibleed_sarcasm/status/949717789043957760

https://twitter.com/LimesOfIndia/status/949722177883881472

https://twitter.com/Roadside_Monk/status/949721490475241472

https://twitter.com/CM_of_India_/status/949718566533656576

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी पत्रकार को इस तरह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भई कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए पाकिस्तान जाने की नसीहतें दे डाली हैं।