पूरा देश रंगों का त्योहार होली मना रहा है। होली भारत की संस्कृति और परंपरा को अहम हिस्सा है। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देते हैं। क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेताओं सहित नेता देशवासियों को होली की बधाई दी है। इसी बीच पत्रकार राणा अयूब ने अपने टि्वटर पर अपने फॉलोवर्स को होली की जगह दिवाली की बधाई दे डाली। गुजरात दंगों पर किताब लिखने वाली अयूब ने गुझिया की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘दिवाली मुबारक’।
इस पर टि्वटर यूजर्स ने राणा अयूब का खूब मजाक बनाया। कुछ लोगों ने उनके भाजपा विरोधी नजरिए को लेकर निशाना साधा तो वहीं कईयों ने उन्हें ईद की बधाई दी। अनुपम पांडे ने अयूब को जवाब देते हुए लिखा है, ‘पूर्णिमा आने वाली है, लेकिन आप ‘अमावस्या’ की शुभकामना दे रहीं! ‘बहुमत’ ज्यादा हो गया’ विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा है, ‘अपने होली के सुबह भांग के साथ की है।’ दिवाकर नाम के यूजर ने राणा अयूब को ईद की बधाई दे डाली। दिवाकर ने लिखा है, ‘ईद मुबारक’
अंश ने लिखा है, ‘निकाह की बहुत-बहुत बधाइयां भाभी जी..खुशखबरी का इंतजार रहेगा, हैप्पी मैरिड लाइफ’। अंकित सिन्हा ने लिखा है, ‘मिलो ना तुम तो हम घबराएं। मिलों तो आंख चुराए। हमें क्या हो गया है।’ कुमार कश्यप ने भाजपा के चुनावी निशान कमल वाले पेड़े की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आपको चाहिए, शुद्ध कमल के पेड़े।’ संजू ने लिखा है, ‘आपको भी मेरी ईद’। के सिंह ने लिखा है, ‘मेडम, हमें पता है कि यूपी में इतनी हार के बाद कोमा से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है, लेकिन अब मत खोईए, दिवाली नहीं है होली है।’ अमित त्यागी ने लिखा, ‘आपने यह ट्वीट नहीं किया, भांग ने किया है।’
"पूर्णिमा" आने वाली है, लेकिन आप "अमावस्या" की शुभकामना दे रहीं! "बहुमत" ज्यादा हो गया … @ranaayyub
— Anupam Kumar Pandey ?? (@AnupamkPandey) March 12, 2017
When you start you day with Bhang on Holi Morning @RanaAyyub https://t.co/sHE7RjIcF4
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) March 13, 2017
.@RanaAyyub aapko bhi Eid mubarak pic.twitter.com/ZZT0tJEAeH
— diwakar (@DiwakarKothari_) March 12, 2017
Milo na tum to hum ghabraye, milo to ankh churaye, hume kya ho gaya hai ???
— Ankit Sinha (Modi ka Parivar) (@ankitsinha0880) March 12, 2017
https://twitter.com/champakChampion/status/841003119873949696
https://twitter.com/iSanju6/status/841010913520058373
thanks for belated Diwali wishes, Diwali was on 11th, March,
today it is holi,
Happy colourful Holi to you.— Arun Kumar (@arun_advocate) March 12, 2017
Do you think the UP loss has made her insane?
— WTF.ai (@Wheres_TheFood_) March 12, 2017
The least you can do is delete this tweet ?
— J’accuse (@moi_artiste) March 13, 2017
Madam I know it is difficult tocome out of coma after such a drubbing in UPbut don't be so lost it is Holi tomorrow not Diwali.
— Ksingh@561 (@Ksingh561) March 13, 2017

