प्रयागराज में 10 जून (शुक्रवार) को हुई हिंसा के मामले में कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ पंप के घर पर 12 जून को बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई हुई और जावेद के घर को गिरा दिया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व पत्रकार आशुतोष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
आशुतोष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि आज ये ये घर ढहा रहे हैं, कल संविधान ढहायेंगे। आशुतोष द्वारा किए गए इस कमेंट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि हमें संविधान बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। आशुतोष ने ट्रोल करने वाले यूजर को भी जवाब दिया।
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कमेंट किया कि मैं कमेंट ना तो देखता हूं और ना पढ़ता हूं। किसी ने अभी कहा कि ट्रोल आर्मी बहुत गालियां दे रही है। मैंने कहा भगवान इनका भला करें। ये मासूम लोग हैं, इनके बाल बच्चे तरक्की करें। मैं इनके घर परिवार वालों के बारे में अच्छा ही सोचता हूं।
लोगों के प्रतिक्रियाएं : तुलसी पटेल नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘आज ये पत्थर फेंक रहे हैं, कल हिंदुस्तान पर कब्जा कर हिंदुओं को भगा देंगे।’ सुधीर नाम की एक यूजर लिखते हैं – किसी को क्या फर्क पड़ता है कि मुसलमानों के घर गिराए जा रहे हैं। सोनू नाम की एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आज ये जरूरी है कि पत्थर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो यह लोग बम भी फेकने लगेंगे।
आशीष नाम के एक यूजर ने लिखा कि सब कानूनी तौर पर किया जा रहा है। अभय प्रताप सिंह नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘ सर गुस्से में पत्थर मत चलाने लगना।’ अंसार शेख नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि आशुतोष जी संविधान बचाने की जिम्मेदारी किसकी है? राजू चौधरी नाम के एक यूज़र लिखते हैं – किस भ्रम में जी रहे हो उस्ताद? वो पत्थर लेकर संविधान के लिए नहीं शरीयत के लिए लड़ रहे हैं। संतोष चौहान नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – पत्थरबाजों पर भी कुछ पोस्ट कर दीजिए, बंगाल जल रहा है।