गुजरात में विधासनभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की वोटिंग 9 और 14 दिसंबर को होगी। चुनाव में अपनी जीत के लिए सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। इन सबके बीच गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी लीक होने से हंगामा मच गया है। इस सीडी में कथित तौर पर हार्दिक एक कमरे में किसी महिला के साथ नजर आ रहे हैं।इस सीडी पर जहां गुजरात की राजनीति में हंगामा मच गया है वहीं पत्रकार अभिसार शर्मा ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल आभिसार शर्मा ने इस सीडी के लीक होने पर हार्दिक के बचाव में ट्वीट किया जिसके बाद लोग लिखने लगे कि लगता है आपकी भी कोई ऐसी ही सीडी सामने आनेवाली है। अभिसार शर्मा ने इस मुद्दे पर ट्विट करते हुए लिखा- चाहे आप नेता संदीप कुमार की सीडी हो या बीजेपी नेता राजेश मूणत और हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी…जब तक उन्होने लड़की के साथ जबरदस्ती नहीं की ..उसका exploitation नहीं किया …उसमें कुछ गलत नहीं है, दो वयस्क अपने निजि स्पेस मे क्या करते हैं…ये आदमी और औरत के बीच की बात है।
चाहे आप नेता संदीप कुमार की सीडी हो या बीजेपी नेता राजेश मूणत और हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी…जब तक उन्होने लड़की के साथ जबरदस्ती नहीं की ..उसका exploitation नहीं किया …उसमे कुछ गलत नहीं है . दो वयस्क अपने निजि स्पेस मे क्या करते हैं …ये आदमी और औरत के बीच की बात है
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) November 13, 2017
अभिसार शर्मा ने इस मुद्दे पर अगला ट्वीट करते हुए बीजेपी के इस सीडी के लिए जिम्मेदार ठहराया। अपने इस ट्वीट में अभिसार ने लिखा- बीजेपी इस सीडी को सामने लाई है, साबित करता है कि वो गुजरात माडल को दफ्न कर चुकी है या फिर ये कोई नए किस्म का गुजरात माडल है। ये उसकी बौखलाहट भी हो सकता है। अरे भई, जीत जाओगे, काहे किलबिला रहे हो ?
बीजेपी इस सीडी को सामने लाई है , साबित करता है कि वो गुजरात माडल को दफ्न कर चुकी है या फिर ये कोई नए किस्म का गुजरात माडल है . ये उसकी बौखलाहट भी हो सकता है . अरे भई, जीत जाओगे, काहे किलबिला रहे हो ? https://t.co/IpRLnKOlar
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) November 13, 2017
अभिसार के इन ट्वीट्स को देख लोग उनपर ही निशाना साधने लगे। लोग लिखने लगे कि आपको बहुत मिर्ची लग रही है। वहीं कुछ यूजर्स ने अभिसार की बातों से सहमति भी जताई है।
लगता है आपकी भी कोई सीडी आने वाली है। तभी भूमिका तैयार कर रहे हो।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 13, 2017
वैसे तो आपकी बात उचित है, लेकिन ये कौन तय करेगा की महिला सहमति से वहा गई थी या मजबूरी मे. या फिर सिर्फ पुरुष को फ़साने की साजिश रची गई थी.
— सुरेश [Suresh] (@Hsureshsingh) November 13, 2017
https://twitter.com/logical2indian/status/930021759201394688
भाई ज्ञान बांटने आ गये , ये सेक्स सीडी किसी भाजपा के नेता का होता हो बीना किसी जांच के साबित करता लेकिन ये @abhisar_sharma के आका की पार्टी का नेता है इसलिए "PIDDI लोग बचाने का भरपूर कोशिश कर रहा है !!
— Avinash.मोदी का परिवार (@Avinashroy14) November 13, 2017
https://twitter.com/priranjank/status/930044803978424320
अभिसार जी अगर दो व्यस्क निजी स्पेस कुछ करे तो गलत नही।पर जब किसी मकसद के लिये हो तो क्या। एक राशन के बदले एक ने टिकट के बदले तो सही है
— Chandra Bhushan Srivastava ( Modi ka Parivar) (@Chulbul1978) November 13, 2017
Kya BRR n Honeypreet 2 vayask nahi hai
— Deepak Khari (@gentlemandt) November 13, 2017
हाहाहा लगता है कही आप की सीडी तो नही बनी
— छोटा भीम (@chhota_bheem200) November 13, 2017
Bhai Agla number inka hai kya!
Great Girgit of India
— CA ₹ohit Sinha ?? (@ROHITMYSELF) November 13, 2017
अभिसार लगता है तेरी भी सीडी बन चुकी है तभी पहले से भूमिका बना रहा है….
— जितेन्द्र (@JeetS72) November 13, 2017
समर्थन दे रहे हो मतलब
— Ravi Sharma (@RaviSha77776155) November 13, 2017
बिल्कुल सही…इस पर राजनीति नहीं बल्कि दोषी को या रिलीज़ करने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए https://t.co/CDR7Yw3OZd
— VIKALP TYAGI (@ZypsyStory) November 13, 2017