प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इण्डोनेशिया के बाली में जी20 समिट (G20 Summit 2022) में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जहां विश्व के कई ताकतवर नेता पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पीएम मोदी से मुलाकात करते हैं और गले मिलकर आपस में कुछ बातचीत करते हैं। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने वीडियो शेयर करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Farmer Pm Manmohan Singh) का जिक्र किया तो लोग उन्हें पूर्व पीएम का पुराना वीडियो शेयर कर जवाब देने लगे।
अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शेयर किया वीडियो
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि एक समय था, जब डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) इन शिखर सम्मेलनों से लौट आते थे और कोई भारत पर ध्यान नहीं देता था। अब विश्व के नेताओं द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करने की इच्छा होती है। मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक लंबा सफर तय किया है।
कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने दिया ये जवाब
अमित मालवीय के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Congress Leader Supriya Shrinate) ने लिखा कि अरे फेक न्यूज पेडलर, इसे जरा ध्यान से पढ़ें। अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा था, “डॉ सिंह ने न केवल भारत को बल्कि दुनिया को जो असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है, उन्होंने हमें बहुत ही कठिन परिस्थियों से उबरने में मदद की है।” पत्रकार रणविजय सिंह ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह और तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो शेयर कर लिखा है कि अच्छा जी!
जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) के पहले अमेरिका दौरे का वीडियो शेयर कर रोफेल गांधी नाम के यूजर ने लिखा कि हमारे लोकतंत्र की शुरुआत वहां से हुई थी, जब विदेश में हमारे प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिये गोरों का जमावड़ा लगता था। अब बात यहां पर आ गई है कि एंबेसी के खर्चे पर ढोलक वाले बुलाने पड़ते हैं और कोई विदेशी नेता हाथ मिला ले तो हम विश्वगुरू बन जाते हैं। @sanjay1193 यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी की तारीफ करना गलत नहीं है लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह को बदनाम करना गलत है। राजनीति को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।
बता दें कि इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) से भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी की कुर्सी के बगल में जो बाइडेन की भी कुर्सी लगी थी, बैठने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी वीडियो में नजर आये।