जेब खाली हो को आपके घरवाले भी आपको नहीं पूछते हैं। एक लड़के का वीडियो @director_dayal नामक अकाउंट से वायरल हो रहा है, जो खुद को बेरोजगार बता रहा है। जो बातें उसने इस वीडियो में कही हैं वह दिल तोड़ देने वाला है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह बताता है कि नौकरी रहते समय घर में उसे प्यार और सम्मान मिलता था। मां प्यार से पूछती थीं – “और दो रोटी खा लो बेटा लेकिन सिर्फ 3 दिन पहले नौकरी छूटते ही सब कुछ बदल गया। जब उसने फिर दो रोटी मांगी, तो पिता ने सबके सामने ताना मार दिया।
युवक का कहना है कि आज के दौर में पैसा हो तो सब अपने होते हैं, और पैसा न हो तो अपना घर भी पराया लगने लगता है। यह वीडियो आज की सच्चाई और बेरोज़गारी की दर्दनाक तस्वीर को साफ दिखाता है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में लड़का कहता है कि मैंने तीन दिन पहले अपनी जॉब छोड़ दी, मैं घर आ गया। पहले भी मैं घर आता था तब मम्मी पूछती थी दो रोटी एक्स्ट्रा लेगा। तब फीलिंग अलग होती थी, बेटा कमाकर आ रहा है दो रोटी एकस्ट्रा पूछ लेती हूं। अभी तीन दिन हो गए घर पड़े-पड़े, अभी जॉब नहीं मिल रहा है तो पापा कहते हैं ये तीन रोटी औऱ मांग रहा है। तो इसके दो रोटी औऱ दे दो।
मुझे कल मतलब इतना बुरा फील हुआ कि मतलब अगर मैं पैसे कमा रहा हूं तो मेरी इज्जत है और अगर मैं पैसे नहीं कमा रहा हूं तो मेरी इज्जत नहीं है, अगर आपके पास पैसा नहीं है ना, जॉब नहीं है ना तो घंटा भर भी आपकी इजज्त नहीं है। अगर आपकी जेब खाली है तो आपके घरवाले भी आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे। आपके मां-बाप भी आपकी इज्जत नहीं करेगे, इसलिए मेरी सारे लड़कों से रिक्वेस्ट है कि पैसा कमाओ, पैसा है तो इज्जत है वरना आपकी कई वैल्यू नहीं है।
इस वीडियो पर लोगों ने काफी जमकर कमेंट किया है, लोगों ने कहा है कि भाई आप हिम्मत रखो, वक्त बुरा है सब ठीक हो जाएगा। एक अन्य ने कहा है कि क्या करें यही सच्चाई है। हालांकि एक का कहना है कि भाई हमारे गांव में तो ऐसा नहीं है, शायद आप गांव से नहीं जुड़े हैं हमारे गांव की माएं ऐसा नहीं करती हैं। पापा मेरा इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड है… रिलेशनशिप के बारे में हिम्मत जुटा कर बेटी ने कही दिल की बात, पिता के जवाब ने छू लिया दिल
