जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपनी ही पार्टी से खफा हैं। पिछले दिनों कई बड़े आयोजन किए गए लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें बुलावा नहीं भेजा गया। उपेंद्र कुशवाहा ने RJD पर जोरदार हमला बोलते हुए कई आरोप लगाये थे लेकिन वो अलग-थलग पड़ गए। उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयानों पर जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था कि हमें कोई लेना देना नहीं है, उनके मन में जो आ रहा है वह बोल रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस दिन जाने का मन हो वह चले जाएं। हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार ने किसी का नाम नहीं लिया।
नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया पलटवार
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान सामने आने के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने…! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग उपेंद्र कुशवाहा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @UtkarshSingh_ यूजर ने लिखा कि पहली बार किसी ने नीतीश कुमार को इस तरह चैलेंज किया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ कह दिया कि JDU अकेले नीतीश कुमार की पार्टी नहीं है, इसमें उनका भी हिस्सा है। एक यूजर ने लिखा कि जब नीतीश कुमार को जरूरत थी तो उन्हें उपेंद्र कुशवाहा याद आये और आज फिर पलटू चाचा अपने कमिटमेंट से पलट गए।
@SinghK_Anjani05 यूजर ने लिखा कि एकदम सही स्टैंड लिया है इस बार आपने, जदयू के स्थापना काल से आज तक जो किया जदयू के लिए तो फिर ऐसे कैसे छोड़ के चले जाएं? उन्हें बहुत अभिमान है कि बिहार उन्ही के दम पर चल रहा है। @Polltantra80 यूजर ने लिखा कि पहली बार आपने नीतीश कुमार को उन्ही के अंदाज़ में जबाब दिया है ! ऐसे ही स्वाभिमान के साथ लडते रहें, JDU के भविष्य आप हैं।
बता दें कि 24 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जेडीयू और आरजेडी के बीच हुई एक डील की बात लोग करते हैं। डील का खुलासा होना चाहिए, डील में क्या हुआ था उन्हें बताना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चल रही है, यह साजिश उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ नहीं बल्कि नीतीश कुमार जी के खिलाफ हो रही है। उपेंद्र कुशवाहा वो इंसान है जो नीतीश कुमार के ऊपर हो रहे हर हमले को अपने ऊपर लेता है।