Jaya Kishori Viral Video: कथावाचक जया किशोरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एयरपोर्ट का है, जिसमें सफेद कपड़ो में जया अपनी लगेज और पर्स के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में जो उनका बैग दिख रहा है, सारा विवाद उसी कारण हुआ है। बैग भी ऐसा-वैसा नहीं बल्कि Dior ब्रांड का। जिसकी कीमत काफी अधिक है। लोगों की माने तो इस बैग की कीमत दो लाख से अधिक है। इस बैग पर जया किशोरी का नाम भी लिखा है, इसे देखे के बाद लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

कई लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि इस ब्रैंड का बैग चमड़े से बनता है, वो भी गाय के चमड़े से। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

2 लाख से अधिक का निकला बैग

दरअसल, वीडियो में दिख रहा बैग कोई साधारण बैग नहीं बल्कि लग्जरी ब्रांड ‘डॉयर’ का है। वो एक कस्टमाइज्ड बैग है जिस पर उनका नाम भी लिखा हुआ है। जब यूजर्स ने बैग की कीमत को पता लगाया तो वो 2 लाख से अधिक का निकला। साथ ही कस्टमाइज कराने पर उसकी कीमत और बढ़ जाती है। ज्यादा रिसर्च करने पर पता चला कि ये कंपनी गाय के चमड़े से बैग तैयार करती है। इस कारण विवाद शुरू हो गया। जया किशोरी पर यूजर्स गुस्सा गए।

कथावाचक जया किशोरी को ट्रोल किया जा रहा

वीडियो के कारण कथावाचक जया किशोरी को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, बड़े पैमाने पर ट्रोल का सामना कर रहीं जया ने उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से डिलीट कर दिया है।

यूजर्स इस बात से काफी नाराज दिख रहे हैं कि लोगों को भगवत गीता और सनातन धर्म का ज्ञान देने वाली जया किशोरी खुद गाय के चमड़े से बने बैग का इस्तेमाल करती हैं, वो भी इतनी महंगी।

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बैग के हिसाब से काफी शौकिया कथावाचक मालूम पड़ती है कृत्रिम उपकरणों की भरमार होने का काफी अंदेशा है।” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “जया किशोरी जी कथावाचक हैं, संन्यास ली हुईं साध्वी नहीं हैं। दोनों चीजों में अंतर है। उनको अपनी निजी ज़िंदगी जीने का पूरा अधिकार है।”

Father Heart touching Viral video to Daughters: “लड़कियों, तुम्हारे पिता तुमसे बहुत प्यार करते हैं। पिता ने 22 साल तक देखभाल की और 22 दिनों तक किसी को प्यार करने के बाद जब आप चली जाती हैं, तो उस पिता के दिल को चोट पहुंचती है।” पढ़िए भावुक करने वाली ये पूरी खबर

बता दें कि ये पहली बार नहीं है। जया पहले भी लग्जरी प्रोडक्ट्स यूज करते हुए देखी गईं हैं।