नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर पुरस्कार मिलने की गूंज संसद में भी सुनाई दी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने ऑस्कर पुरस्कार के लिए बधाई दी, तो वहीं तमाम नेताओं ने भी इस पर अपनी बात रखी। सदन में जब राज्यसभा सांसद जया बच्चन ‘नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री’ को मिले अवार्ड पर बोल रही थीं तो उन्हें टोक दिया गया, इस पर वह भड़क गईं।
क्यों गुस्सा हो गईं जया बच्चन?
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ‘नाटू-नाटू गाने और एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री’ को मिले ऑस्कर पुरस्कार पर बोल रही थीं, इस दौरान उन्हें बीच में किसी ने टोक दिया तो वह भड़क गईं। जय बच्चन ने कहा कि क्या नीरज आप हमेशा ऐसा करते हैं, ये बीच में टोकने की आजकल बीमारी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई सभ्य बात कर रहा हो तो असभ्यता नहीं दिखानी चाहिए।
सभापति जगदीप धनखड़ कही ये बात
जया बच्चन ने सदन में गुस्सा होते हुए कहा कि आवाज मेरे पास भी है। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैडम आपके पास आवाज नहीं, बुलंद आवाज है। इसके बाद सपा सांसद ने मुस्कुराते हुए अपनी बात आगे जारी की। हालांकि संसद के उच्च सदन राज्यसभा में हुए इस संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@FabulasGuy यूजर ने लिखा कि बताओ इतने में क्रोधित हो गई, PM की स्पीच पर इन लोगों ने संसद को अखाड़ा बना दिया तब सब मज़े ले रहे थे। @IamAjaySehrawat यूजर ने लिखा कि सदन में सभापति के साथ असभ्य व्यव्हार करने वाली जया बच्चन जी के बीच में किसी ने बोल दिया तो सभ्यता का पाठ पढ़ाने लग गई,वाह! @bhai_anavar यूजर ने लिखा कि भाजपा ने सदन की गरिमा खो दी है।
@phantasm000 यूजर ने लिखा कि सभापति भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं, वो भी मजे ले रहे हैं। @mathur_sahb यूजर ने लिखा कि देखो तो सभ्यता का पाठ पढ़ा कौन रहा है? विनीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि सभ्य होने की बात भी कौन कर रही है जो सभापति का सम्मान नहीं करती। कुछ दिन पहले की ही तो घटना है।