लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की एक फोटो और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह एयरपोर्ट से निकलते समय व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद कैमरामैन जब जावेद अख्तर (Javed Akhtar Viral Video) की तस्वीर लेने लगते हैं तो वह रुकने के लिए कहते हैं। जावेद अख्तर कहते हैं कि रुको,रुको पहले उतर जाने दो। उसके बाद तस्वीर लेना वरना बहुत बीमार लगूंगा। वायरल तस्वीर और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जावेद अख्तर की खिंचाई की है।
जावेद अख्तर का वीडियो वायरल
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) किसी एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान वह एक व्हील चेयर पर बैठे हुए थे, जब कैमरामैन उनकी तस्वीर खींचने लगते हैं तो उन्हें मना करते हुए कहते हैं कि रुकिए, रुकिए, उतर जाता हूं। इसके बाद जावेद अख्तर व्हील चेयर से उतर जाते हैं और चलने लगते हैं। इसके बाद वह कैमरामैन को तस्वीर लेने के लिए कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उतनी दूर पैदल कौन चले लेकिन जब व्हील चेयर (Wheel Chair) पर बैठी तस्वीर सामने आएगी तो लोग कहेंगे कि कितना बीमार आदमी है।
यूजर्स ने की खिंचाई
सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Thakurchauhan82 यूजर ने लिखा कि यही जावेद अख्तर टीवी पर डॉ ऑर्थो तेल का विज्ञापन करते हैं जो दावा करते हैं कि इस तेल को लगाने के बाद यदि आपके घुटने घिस गए हो, आप खड़े नहीं हो पा रहे हो तो आप दौड़ने लगेंगे। @Panday_CP यूजर ने लिखा कि जावेद अख्तर साहब से माफी के साथ। The Advertising Standard Council of India की लाचारी और नाकामी को बताती तस्वीर। एक तेल गठिया वगैरह को तेल लेने भेज देगा, बुजुर्ग बोल्ट बन जाएगा। ऐसे विज्ञापन कैसे पास होते हैं। अब कहां गया वो तेल, क्या तेल लेने? विज्ञापनों से मूर्ख बनाना बंद करो।
एक यूजर ने लिखा कि कभी एडवर्टाइज देखकर सामान ना खरीदें, विडंबना देखिए। यही जावेद अख्तर टीवी पर डॉ ऑर्थो तेल का विज्ञापन करते हैं। @Bihaar_Wale यूजर ने लिखा कि अरे जावेद अख्तर जी। क्या आपने डॉ ऑर्थो तेल के बारे में नहीं सुना? सुना है उसकी मालिश करने से कमजोर से कमजोर जोड़ एकदम चुस्त हो जाते हैं, एक बार ट्राय करिये।
बता दें कि जावेद अख्तर डॉ अर्थों तेल का विज्ञापन करते हैं, जो घुटनों के दर्द को कम करने का दावा करता है। ऐसे में जब जावेद अख्तर खुद व्हील चेयर पर बैठे दिखाई दिए तो सोशल मीडिया पर लोग उन पर तंज कसने लगे और ऐसे विज्ञापनों पर भरोसा ना करने की सलाह देने लगे। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब जावेद अख्तर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो, वह अक्सर ट्विटर अपने ट्रोल होते रहते हैं।