दुनिया भर में तमाम ऐसे लोग हैं जो अपने अजीबोगरीब शौक के लिए जाने जाते हैं। अब एक जापानी शख्स कुत्ते की ड्रेस पहनकर ना सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर घूमा बल्कि वह कुत्तों से मिलता भी नजर आया। यूट्यूब पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें शख्स कुत्ते की ड्रेस पहनकर सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा है। बताया गया कि इस ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए करीब 22,000 डॉलर खर्च कर दिए.
18 लाख का ड्रेस, शख्स बना कुत्ता
जापान के इस शख्स का नाम टोको है। यह शख्स बचपन से ही कुत्ता बनने की इच्छा रखता है। अपनी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए इस शख्स ने करीब 18 लाख रुपए खर्च कर अपने लिए कुत्ते वाली ड्रेस बनवाई। टोको ने विज्ञापन और फिल्मों में कलाकारों के लिए ड्रेस तैयार करने वाली एक कंपनी से संपर्क किया है और अपने लिए ये ड्रेस बनवाई।
क्या बोला शख्स?
यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए टोको ने लिखा, “यह वीडियो पिछले साल शूट किया गया था जब एक जर्मन टीवी स्टेशन आरटीएल द्वारा मेरा इंटरव्यू लिया गया था। शुक्र है, मुझे वीडियो का उपयोग करने की अनुमति मिल गई, इसलिए मैं उन्हें जनता के लिए जारी कर रहा हूं!”
टोको ने बताया, ”मैं नहीं चाहता कि मेरे शौक के बारे में पता चले, खासकर उन लोगों को जिनके साथ मैं काम करता हूं। उन्हें लगता है कि यह अजीब है कि मैं कुत्ता बनना चाहता हूं। इसी कारण से मैं अपना असली चेहरा नहीं दिखा सकता”। टोको के इस वीडियो को अब तक 3.7 मिलियन लोगों ने देखा है।
वीडियो देखने के बाद एक यूट्यूब यूजर ने लिखा, ‘उसकी पहचान इतनी गुप्त कैसे है? वह पोशाक घर पर या कहीं और पहनता है? आस-पास किसी ने यह नहीं देखा कि एक इंसान एक जगह पर जा रहा है और एक कुत्ता बनकर बाहर निकल रहा है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर यही अभी मजाक लग रहा है तो कुछ दिन बाद देखना, लोगों ऐसी हरकतों के लिए क्रेजी हो जाएंगे।’