कुछ समय पहले एक विदेशी यूट्यूबर ने बेंगलुरु मेट्रो में बिना टिकट के सफर किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था। वहीं बेंगलुरु मेट्रो की तरफ से इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई थी। अब ये यूट्यूबर जापान की ट्रेन में फ्री में सफ़र कर रहा था लेकिन बुरा फंस गया।
YouTuber ने अपना और अपने तीन साथियों का जापान के आसपास ट्रेनों और बसों में यात्रा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो में उसे टिकट चेकर से बचने के लिए बीमार होने का नाटक करते और ट्रेन के शौचालय में छिपते देखा जा सकता है। इसके अलावा भी उसने जापान फाइव-स्टार बुफ़े का फ्री में स्वाद चखने का दावा किया है। हालांकि लोगों को उसकी शरारत पसंद नहीं आई।
सोशल मीडिया पर लोग भड़के तो मांगी माफ़ी
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस यूट्यूबर ने वीडियो शेयर किया, लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया। ना सिर्फ आम लोगों ने बल्कि अधिकारियों ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त की है। इसके बाद इस यूट्यूबर ने यूट्यूब पर ही एक माफी नामा लिखा है। उसने लिखा कि “नमस्कार, मैं जापानी लोगों से माफी मांगता हूं अगर हमने उन्हें बुरा महसूस कराया है, यह हमारा मकसद नहीं था। अब से, मैं उन संस्कृतियों पर अधिक शोध करने जा रहा हूं जहां हम जाते हैं और इसे आगे में मैं रोकने की कोशिश करूंगा।”
जापान में इस यूट्यूबर ने ट्रेन की फ्री यात्रा करने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर दिया था। जब वह अपने स्टेशन पर शौचालय से बाहर निकला, तो एक कर्मचारी ने उससे टिकट दिखाने के लिए कहा। इस पर वह बीमारी का नाटक करने लगा। कर्मचारी ने अन्य अधिकारियों को बुलाने की कोशिश की तो वह भाग निकला। लेकिन वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उसे ट्रोल किया और उसके इस हरकत की निंदा की। वहीं इस यूट्यूबर के कुछ साथियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बता दें कि साइप्रस के इस YouTuber का नाम फ़िडियास पानायियोटौ है। कुछ वक्त पहले वह भारत घूमने भी आया था। उसके एक वीडियो पर विवाद खड़ा हुआ था जिसमें उसने बेंगलुरु मेट्रो में बिना टिकट के यात्रा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हुआ था। लोगों ने इस यूट्यूबर को सलाह दी थी कि अगर कानून का पालन नहीं कर सकते तो तुरंत देश से बाहर निकल जाना चाहिए।