Giorgia Meloni wishes PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी के लिए एक खास संदेश लिखा और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

मेलोनी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें।”

जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की दोस्ताना केमिस्ट्री पहले से ही इंटरनेट पर चर्चा में रहती है। पिछले G20 और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। ऐसे में मेलोनी की जन्मदिन की बधाई पर यूजर्स का रिएक्शन कुछ अलग ही रहा।

पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन : सोशल मीडिया पर पोस्ट्स की बाढ़, कुछ यूं लोगों ने दीं शुभकामनाएं, देखें Viral Post

जैसे ही मेलोनी की पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन में मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने मज़ाकिया अंदाज में दोनों नेताओं को लेकर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर किए। कुछ लोगों ने दोनों की दोस्ती को “India-Italy भाईचारा” बताया, तो कुछ ने लिखा, “इस बर्थडे विश का तो बेसब्री से इंतजार था”।

वीडियो क्लिप्स, फनी GIFs और मीम टेम्पलेट्स के जरिए लोगों ने इस मौके को और भी मजेदार बना दिया। यहां देखें कुछ वायरल मीम्स –

हालांकि, कई लोगों ने गंभीरता से भी दोनों नेताओं की दोस्ती और सहयोग की सराहना की और भारत-इटली संबंधों के मजबूत होने की कामना की। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट अब ट्रेंड कर रही है, और लोग इसे जन्मदिन की शुभकामनाओं और इंटरनेट ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बता रहे हैं।

गुजरात के वडनगर में हुआ था जन्म

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। साधारण परिवार से आने वाले मोदी बचपन से ही मेहनती और दूरदर्शी रहे। उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत चाय बेचने से की और राजनीति में सक्रिय होते-होते भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता बने।

LIVE: ‘निरंतर कर्म ही पीएम का धर्म’, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बोले शिवराज सिंह

2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उसके बाद 2019 में दोबारा व 2024 में तिबारा भारी बहुमत से जीतकर सत्ता में लौटे। उनके नेतृत्व में भारत ने डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए विकास की नई ऊंचाइयां छुईं।

PM मोदी का व्यक्तित्व सशक्त नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और आधुनिक भारत के निर्माण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है।