इजरायल के के विदेश मंत्री के प्रवक्ता लियोर हयात भारत दौरे पर आये थे, इसके बाद उन्होंने ट्वीट पर भारत दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। लियोर हयात ने ट्विटर पर चार तस्वीर शेयर की हैं जिसमें से एक तस्वीर सड़क पर घूम रही गायों का भी है। इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

इजरायल विदेश मंत्री के प्रवक्ता का ट्वीट

लियोर हयात ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा भारत की अपनी यात्रा को ‘अविस्मरणीय’ बताया है। हालांकि गाय की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर ही हमला बोल दिया है। इजरायल के एक और अधिकारी ने लिखा कि बहुत अच्छा लग रहा है लियो। भारत वास्तव में एक अद्भुत देश है और इजरायल का रणनीतिक सहयोगी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि इज़राइल सरकार के प्रवक्ता ने अपने भारत भ्रमण की तस्वीरों में सड़क पर चलते चौपायों को दिखाकर पूरी दुनिया में भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर कर दिया है। बात-बात में झूठ बोलनेवाली भाजपा अब क्या ये प्रचारित करेगी कि हमने सड़कों पर ‘पशु-उद्यान’ बना दिया है।

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

@dr_vee95 यूजर ने लिखा कि यह मजेदार है कि कैसे पर्यटकों को सड़क पर मवेशी इतने आकर्षक लगते हैं। @robinarora07 यूजर ने लिखा कि भारत में आपका स्वागत है लेकिन गायों की तस्वीरों का क्या उद्देश्य है? क्या वह व्यंग्य है? एक यूजर ने लिखा कि हम अपनी सुंदर गायों को नहीं रोकते, वे कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सकती हैं। यह भूमि पहले उनकी है और हम मनुष्यों की।

@moviemandarin यूजर ने लिखा कि सड़क पर मवेशी, विदेशियों के लिए भारत के बारे में सबसे आकर्षक चीजों में से एक है। एक यूजर ने लिखा कि लास्ट पिक्चर में इंडिया का मजाक बना दिया और भक्तों को पता भी नहीं चला। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारी सड़कों पर गायों और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों के लिए भी बहुत अनुकूल हैं। ‘अतिथि देवो भव’. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस व्यक्ति को यहां आकर सिर्फ गाय ही दिखीं।