IRCTC: आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग ऐप पर अश्लील और भद्दे विज्ञापनों के दिखने को लेकर एक यूजर ने शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया और सोशल मीडिया पर ट्रोल का हिस्सा बन गया। दरअसल आनंद नाम का एक यूजर टिकट बुकिंग ऐप पर बार-बार आ रहे अश्लील विज्ञापनों से तंग आकर आईआरसीटीसी को शिकायत करते हुए लिखा- ‘IRCTC टिकट बुकिंग ऐप पर अश्लील और भद्दे विज्ञापन कुछ ज्यादा ही दिखने लगे हैं। यह बहुत ही शर्मनाक और परेशान करने वाला है। कृपया इसको देखें।’ यूजर ने अपने ट्वीट में इंडियन रेलवे, आईआरसीटीसी सहित केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी टैग किया था।
वहीं यूजर को आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने जवाब देते हुए लिखा- ‘आईआरसीटीसी विज्ञापनों की सेवा के लिए गूगल विज्ञापन सर्विंग टूल एडीएक्स का उपयोग करता है। ये विज्ञापन उपयोगकर्ता को आकर्षित करने के लिए कुकीज का उपयोग करते हैं। उपयोगकर्ता के इतिहास और ब्राउजिंग व्यवहार के आधार पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए सभी ब्राउजर कुकीज और हिस्ट्री को साफ करें और हटाएं।’

आईआरसीटीसी से मिले जवाब के बाद यूजर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने लगा। आईआरसीटीसी को किया गया ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स शिकायत करने वाले को ट्रोल करते हुए लिखे- ‘क्यों हिला डाला ना।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मिस्टर आनंद ये सेल्फ गोल कर दिया आपने।’ इसके साथ ही कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। देखें-
https://twitter.com/Neha_kapoor8/status/1133801817316315136
https://twitter.com/Netahumarlunga/status/1133813202612043776
#IRCTC today pic.twitter.com/fwozmQgSuu
— prayag sonar (@prayag_sonar) May 29, 2019
बता दें कि भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क। इसमें करीब 13 लाख से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं। वहीं आईआरसीटीसी रेलवे की सहायक कंपनी है जो रेलवे के खान-पान और पयर्टन व्यवस्था सहित ऑनलाइन टिकट बुक करने का काम करता है। इसका मुख्यालय राजधानी दिल्ली में है।

