वाराणसी के आईपीएस संतोष दुबे (IPS Santosh Dubey) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उनके द्वारा कभी मोटिवेशनल वीडियो तो कभी हंसी वाले पोस्ट शेयर किए जाते रहते हैं। हाल में ही उन्होंने एक फल की तस्वीर शेयर कर पूछा कि यह क्या है? जिस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

दरअसल, आईपीएस सुभाष दुबे ने आम की फोटो शेयर कर पूछा कि गौर से देखिए। ये कौन सा फल है? बस उनके इस फोटो को शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते हुए कई तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ यूजर्स तो आम बता रहे हैं तो कुछ लोग मजा लेते हुए बैंगन, लौकी और तरबूज लिख रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे कर्मों का फल बताया है।

अपूर्व नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि देशभर के आईएएस और आईपीएस टि्वटर पर जितने एक्टिव हैं, उतने फील्ड पर भी हो जाए तो घोर कलयुग में भी सतयुग आ जाएगा। हां चलते चलते बस यह भी बता दे रहा हूं कि यह ‘आम’ आदमी है, जो कभी नहीं दिखता है। हिना नाम की एक यूजर सवाल करती हैं – क्या इस तरह के सवाल ही यूपीएससी (UPSC) के प्रीलिम्स में पूछे जाते हैं?

सूरज त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि आपकी तरह मैं आईपीएस होता तो इसका जवाब दे देता। पत्रकार उमाशंकर सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा कि क्या कबूलवाना है? सभापति नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा – बच्चों जैसा सवाल पूछना एक आईपीएस अधिकारी को शोभा नहीं देता है। अनु चंद्र नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आप एक काबिल IPS हैं, आपके द्वारा पूछे गए सवाल से जनहित का क्या होगा। विनम्र निवेदन है कि आप अपने एरिया के बारे में जनता को क्या तकलीफ है, इस बारे में ट्वीट कीजिए। जिससे आपके क्षेत्र में रह रहे लोगों को तकलीफ से निदान मिले और आप की वैल्यू बढ़े।

विश्व भारती नाम की एक यूजर तंज कसते हुए लिखतीं हैं – कोई कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवा रहा है तो कोई फल कौन सा है पूछ कर टाइम पास कर रहा है। अगर देश के सारे आईएएस और आईपीएस यह करे तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि आप लोग पढ़ाई करके आए हैं या मजाक करके यहां पहुंचे। मजाक तो मैं भी अच्छा कर लेती हूं फिर भी यहां हूं। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक इस पोस्ट पर 13 हज़ार लाइक आ चुके हैं, वहीं 717 लोगों ने रिट्वीट किया है और 6 हजार के करीब लोगों ने कमेंट्स किए हैं।