सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ महिलायें डांस कर रही है और उनके साथ वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी नाच रहे हैं। वीडियो न्यूजीलैंड का बताया जा रहा है और पुलिस कर्मी भी न्यूजीलैंड के ही हैं। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर इसी तरह वर्दी में कोई भारतीय पुलिस का जवान डांस कर लेता तो उसके साथ क्या होता?

अरुण बोथरा ने शेयर किया वीडियो

वीडियो को आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (IPS Arun Bothra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा है कि न्यूजीलैंड में वर्दीधारी पुलिसकर्मी पान की दुकान खोलने पर भारतीय महिलाओं के स्ट्रीट डांस में शामिल होते हुए। अगर हमारे देश में ऐसा होता तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती? सोशल मीडिया पर लोग इस पर कमेंट कर अपनी राय दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@_ShivamBhatt यूजर ने लिखा कि यहां तो जींस-शर्ट में नाच रहे होते और लोग जान जाते कि ये पुलिसवाले हैं तो वीडियो वायरल हो जाता। मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री को टैग करके बर्खास्तगी की मांग शुरू हो जाती। @Gauraw2297 यूजर ने लिखा कि यहां रील बनाने पर नौकरी चली जाती है और आप बीच सड़क डांस पर रिएक्शन मांग रहे हैं। @Shanktan यूजर यहाँ तो लोग इसको जुर्म करार दे देते।

@appander यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि अगर यह भारत में हुआ होता तो सरकार ने जांच का आदेश दिया होता और तत्काल प्रभाव से संबंधित व्यक्ति को निलंबन सौंप दिया होता। एक यूजर ने लिखा कि भारत में तो लोग ड्यूटी के बाद भी पुलिस कर्मियों के डांस पर सवाल उठाते हैं, हमारे देश के लोग उन्हें इंसान क्यों नहीं समझते? @KumarRanjan_IND यूजर ने लिखा कि हमारे यहां ऐसा होने पर इसे ब्रेकिंग न्यूज बना दिया जाता और पुलिस कर्मियों को विलेन बना दिया गया होता।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police Viral Video) समेत कई अन्य राज्यों के पुलिस जवानों के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद जांच और कार्रवाई के आदेश हो चुके हैं। इतना ही नहीं, कुछ पुलिसकर्मियों के ऑफ ड्यूटी के दौरान डांस का वीडियो शेयर कर लोगों ने कार्रवाई की मागं तक कर चुके हैं। पिछले दिनों दो ऐसे ही मामले सामने आये थे, जिसमें एक पुलिस कर्मी बेटी की शादी में डांस कर रहा था तो दूसरे में महिला पुलिसकर्मी ऑफ़ ड्यूटी के दौरान बर्थडे मना रही थीं। दोनों का वीडियो शेयर कर कुछ लोगों के कार्रवाई की बात कही थी।