भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से खेलेंगे। आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन अश्विन को लेकर पंजाब और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होड़ हुई थी। आखिरकार पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अश्विन को अपने साथ जोड़ा। अश्विन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते थे, मगर इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया गया। फिलहाल अश्विन दक्षिण अफ्रीका में हैं, जहां भारतीय क्रिकेट टीम दो महीने लंबे दौरे पर गई हुई है। जोहान्सबर्ग से इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रीति के साथ सेल्फी अपलोड कर अश्विन ने KXIP को ‘हैलो’ कहा है। इस पोस्ट में अश्विन ने फ्रेंचाइजी की सह-मालकिन प्रीति जिंटा व टीम के सलाहकार वीरेंद्र सहवाग को भी टैग किया है। अश्विन की इस पोस्ट पर CSK फैंस ने खूब कमेंट किया। अश्विन दक्षिण भारत से आते हैं और चेन्नई में खेलते हुए उनके प्रशंसकों की सूची बेहद लंबी हो गई है। यहां भी फैंस ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उन्हें टीम में मिस करेंगे।
कई फैंस ने लिखा कि वह अश्विन को वापस चेन्नई की टीम में देखना चाहते हैं। चेन्नई के एक प्रशंसक ने कहा, ”CSK क्या 6 करोड़ रखकर अचार डालेगा। एंड्रयू टाई या अश्विन को लेना था।” एक यूजर ने मजेदार लहजे में प्रीति के लिए लिखा, ”एक सेकेंड के लिए तो मुझे लगा कि ये सेलेना गोमेज है।” वहीं पंजाब के फैंस ने अश्विन के टीम में आने पर खुशी जताई। एक फैन ने कहा, “KXIP परिवार में स्वागत है। पंजाब में कुछ ‘लुंगी डांस’ देखने का इंतजार है।”
IPL में किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा और कैसी रही क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया, क्लिक कर जानिए
देखिए फैंस ने अश्विन की पोस्ट पर क्या कहा:
यहां देखिए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट