आईपीएल का 11वां सीजन धमाकेदार तरीके से जारी है। इस दौरान आईपीएल को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बातें की जा रही हैं। शुक्रवार की इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने आईपीएल को लेकर मजेदार ट्वीट किए। इस दौरान दोनों खिलाड़ी आरसीबी के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को लेकर हंसी-मजाक करती नजर आयीं। दरअसल इंग्लैंड की महिला टीम की खिलाड़ी साराह टेलर से ट्विटर पर एक फैन ने पूछा कि वह आईपीएल 2018 में किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं? इस पर साराह ने बताया कि वह आरसीबी की फैन हैं। साराह का इतना कहना था कि उनकी टीम की साथी एलेक्जेंडर हार्टले ने तुरंत इस पर ट्वीट कर साराह की टांग खींचने की कोशिश की।
एलेक्जेंडर हार्टले ने ट्वीट कर साराह से पूछा कि तुम मेरी और डेनेली वॉट की कॉपी क्यों कर रही हो? बता दें कि हार्टले और डेनेली वॉट भी आरसीबी का ही समर्थन कर रही हैं। हार्टले के इस सवाल पर साराह ने मजाक में लिखा कि ‘आई एम कीपिंग फोर’। माना जा रहा है कि साराह ने यह कटाक्ष आरसीबी के कप्तान क्विंटन डिकॉक को लेकर किया है। दरअसल साराह और क्विंटन डिकॉक देखने में एक जैसे लगते हैं, जिस कारण ही हार्टले साराह से मजे ले रही थी। इतना ही नहीं बातचीत के अंत में हार्टले ने साराह और क्विंटन डिकॉक की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर दी।
@RCBTweets fan https://t.co/7H5FtLs2OG
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 26, 2018
Why are you copying me and @Danni_Wyatt
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) April 26, 2018
Hey I’m keeping for @RCBTweets
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 26, 2018
Sorry I forgot! Must support your own team pic.twitter.com/per4taUANz
— Alexandra Hartley (@AlexHartley93) April 26, 2018
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम की एक और खिलाड़ी डेनेली वॉट आरसीबी का समर्थन कर चुकी हैं। दरअसल डेनेली, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसक हैं, जिस कारण वह आईपीएल में आरसीबी का समर्थन कर रही हैं। हालांकि पिछले मैच में डेनेली चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी डेनेली ने एसएस धोनी की तारीफ की थी।