बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें सीजन का आगाज हुआ है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 2.0 की लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। एमी जैक्सन ने शाहरुख खान के ओम शांति ओम व कटरीना कैफ के काला चश्मा गाने पर डांस किया, हालांकि वह ऑडियंस को लुभाने में पूरी तरह नाकाम रही। यहां तक की लोग यह सोचकर हैरान थे कि हर बार की तरह इस बार बॉलीवुड से किसी को क्यों नहीं बुलाया गया। IPL 10 सेरेमनी में दिखा कि एमी जैक्सन लाल और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनकर आती हैं और चारों और आतिशबाजी की जाती है। आपको लगा होगा कि इससे लोग खुश हो गए होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत हो एमी जैक्सन को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में डांस परफॉर्मेंस दे रही एमी थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर छा गईं। जहां कुछ लोगों ने एमी के डांस की तुलना सन्नी देओल से कर डाली, वहीं कुछ का कहना था कि एमी को डांस आता ही नहीं। यहां पढ़िए क्या बोले यूजर्स:

https://twitter.com/tambade_manasi/status/849641569695277056

https://twitter.com/etherealgvddess/status/849616547249127424

ऐसी रही आईपीएल सेरेमनी:

ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री एमी जैकसन ने उद्घाटन समारोह से पहले बालीवुड गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने गोल्फ कार्ट पर मैदान का चक्कर लगाया। तेंदुलकर और लक्ष्मण एक कार्ट में थे जबकि गांगुली और सहवाग दूसरी में। तेंदुलकर जब मैदान के बीच पहुंचे तो दर्शक दीर्घा में काफी शोर मचा । दर्शकों ने चारों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन किया। भारत के एक और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी सम्मानित किया जाना था लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ व्यस्त होने के कारण वह नहीं पहुंच सके।