आजकल आईफोन का भूत युवाओ पर किस कदर सवार है यह आपको इस खबर को पढ़ने के बाद अच्छे से पता चल जाएगा। आईफोन की खातिर एक बेटे ने फूल बेचकर गुजारा करने वाली अपनी मां को अपनी जिद के आगे झुका दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस लड़के ने आईफोन की खातिर 3 दिन की भूख हड़ताल की जिसके बाद मां-बाप का कलेजा पिघल गया और उन्होंने लाखों का फोन कैश में दिला दिया। अब इस बेटे को सोशल मीडिया पर लोगों की गालियां पड़ रही हैं।

मां ने कैश में दिलाया आईफोन

वैसे तो मां-बाप बच्चों की हर मांग को पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब यह मांग जिद में बन जाए और वो भी आईफोन लेने की जिद तो हर मां-बाप एक बार सोचेंगे जरूर, लेकिन इस लड़के ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना आईफोन के लिए ऐस हट किया कि मां को झुकना पड़ा और कैश में आईफोन दिला दिया। एक कंटेंट क्रिएटर ने इस लड़के का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

वीडियो देख नाराज हुए लोग

वायरल वीडियो को Incognito नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- “बच्चे से बहुत ज्यादा प्यार भी बर्बाद कर देता है। माता-पिता को पता होना चाहिए आखिर लाइन कहां खींचनी है।” इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने कहा है- शर्मनाक!!! मां को पैसे की जगह चप्पल से मारना चाहिए था और भूखा से मरने देना चाहिए था। ये स्वार्थी दरिंदे अपने लालच के लिए अपने ही माँ-बाप को बेचने से नहीं हिचकिचाएंगे।”

एक अन्य यूजर ने कहा है, ” सॉरी आंटी.. अगर यह बेरोजगार लड़का एक दिन स्पोर्ट्स बाइक मांगेगा तो क्या आप अपनी जमीन बेचकर उसे खरीदकर दे दोगी। फिर वो बाइक से स्टंट करेगा और खुद को नुकसान पहुंचाएगा फिर तुम उसका इलाज करवाओगी ?