iPhone 16 को लेकर लोगों में क्रेज है। फोन की जैसे ही बिक्री शुरु हुई स्टोर के बाहर लोगों की लाइन लग गई। लोग फोन लेने के लिए टूट पड़े। कई लोग अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लोगों को आईफोन बांट रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी मर्सिडीज के हर तरफ iPhone 16 बॉक्स सहित चिपकाए हुए है। वह सड़क पर अपनी कार रोककर खड़ा है। तभी उसके पीछे वाले कार से एक शख्स उतरता है गाड़ी में चिपका हुआ आईफोन ले लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स फ्री में आईफोन बांट देता है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक shargeel__khan नामक यूजर ने शेयर किया है। शख्स के इंस्टा पर 1.5M फॉलोअर्स हैं। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो दुबई का है।

हैरान करने वाली इस घटना में दुबई में एक शख्स ने अपनी कार के पीछे नए लॉन्च किए गए iPhone 16 प्रो मैक्स के फोन चिपकाए हुए है और वह फ्री में लोगों को आईफोन बांट रहा है। इस वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स शॉक्ड रह गए।

यूजर का नाम शार्गील खान है। वीडियो की शुरुआत एक शख्स और मर्सिडीज एसयूवी के साथ होती है। कार के पीछे आईफोन लगे हुए हैं। एक शख्स एसयूवी के पास जाता है। वह एक आईफोन बॉक्स निकालता है फिर उसे खोलता है, जिसके अंदर नया आईफोन रहता है। इसके बाद वह शख्स कार का दरवाजा खटखटाता है और एसयूवी में बैठे शख्स को थैंक्स बोलता है। कार का मालिक उसे फ्री में विनम्र होकर आईफोन रखने का इशारा करता है। इसके बाद वीडियो के स्क्रीन पर कैप्शन चमकता है, “यह केवल दुबई में होता है”।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वायरल वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स का कहना था कि कितना सिंपल आईडिया है, ‘आईफोन मुफ्त में बांटो और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हासिल करो।’कई नेटिज़न्स ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है।

एक ने पूछा है “क्या यह सच है या सिर्फ एक मार्केटिंग स्टंट है?” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में अपने लिए आईफोन की मांग की। एक तीसरे ने कमेंट किया, “हे भगवान, काश इनमें से एक फ़ोन मेरे पास भी होता”। बता दें कि iPhone 16 की शुरुआती कीमत दुबई में थोड़ी सस्ती है। भारत में इसकी कीमत 79,900 से शुरू है जबकि दुबई में 77,000 से। खैर इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?