Raju Srivastava Videos: इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया अपने ‘अश्लील जोक्स’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। ‘India’s Got Latent’ शो के दौरान की गई अभद्र टिप्पणी के कारण वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही उनपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इंटरनेट यूजर्स कॉमेडी के नाम पर अश्लील बातें करने को लेकर उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
साफ-सुथरी कॉमेडी को लेकर थे काफी मशहूर
रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर शुरू हुए पूरे विवाद के बीच लोग मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजू जिनका साल 2022 में निधन हो गया था अपनी साफ-सुथरी कॉमेडी को लेकर काफी मशहूर थे।
यह भी पढ़ें – ह्यूमर दिखाने के चक्कर में बुरे फंसे रणवीर इलाहाबादिया, रोस्ट और ट्रोल कर रहे लोग, Viral हो रहे ये बड़े कमेंट
रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करके वो उससे संबंधित चुटकुले सुनाते थे, जिसे सुनकर लोग हंसने को मजबूर हो जाते थे। उन्होंने ह्यूमर के नाम पर कभी अश्लील बातें नहीं की। ना ही कभी गाली-गलौज या अभद्र टिप्पणी की। वे लॉफ्टर चैलेंज शो में आने के बाद काभी फेमस हो गए थे। उन्होंने कुछ सिनेमा में भी काम किया था।
पुराना वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच एक्स पर राजू श्रीवास्तव के पुराने वीडियो के भरमार लग गए हैं। लोग उन्हें उनकी साफ-सुथरी कॉमेडी के लिए याद करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इसे ही ह्यूमर कहते हैं…. अपशब्दों, अश्लीलता और किसी के प्रति असम्मान का प्रयोग किए बिना कॉमेडी। दुर्भाग्य से आधुनिक समय के “हास्य कलाकार” इसे नहीं समझते, बल्कि समझ ही नहीं सकते।”
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “राजू श्रीवास्तव भारतीय शादी में प्लेट में परोसे जाने वाले खाने के बारे में चर्चा करके भी लोगों को हंसा सकते थे। वह अपनी ही श्रेणी में थे।” एक अन्य ने लिखा, “राजू भाई एक लीजेंड थे। उन्हें कई बार लाइव देखने का मौका मिला…आज के युवा कॉमेडियन जो पेश कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। इस वायरस को फैलने से रोकना होगा!”
गौरतलब है कि “इंडियाज गॉट लैटेंट” शो में अपनी उपस्थिति के दौरान, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।” उनके इसी बयान पर बहुत हंगामा हुआ और उनके खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं।
