नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा की स्थापित की गई मूर्तियों को विसर्जित किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसवालों को तैनात किया गया था। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक पुलिसकर्मी पर कुछ महिलाओं ने गुलाल फेंक दिया। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गया और उसने गालियां देनी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ महिलाओं ने गुलाल फेंका, जो पुलिसकर्मी के ऊपर जा गिरा। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गया। इतना ही नहीं, वह इतना आक्रोशित हो गया कि गालियां देने लगा। कुछ देर तक माहौल गर्म रहा। इसके बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोग पुलिस थाने पहुंच गए।

बस्ती के कप्तानगंज का मामला

मामला बस्ती के कप्तानगंज थाने का है, जहां दारोगा द्वारा गाली देने से नाराज लोग मूर्ति लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। यह देखकर थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। लोगों ने मांग की कि दारोगा के खिलाफ कार्रवाई हो। हालांकि थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने किसी तरह लोगों को समझाया और मूर्ति विसर्जन के लिए राजी किया।

हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दारोगा पर किसी ने जानबूझकर रंग फेंका था या गलती से चला गया था लेकिन दारोगा के व्यवहार से नाराज सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्राली और मूर्ति के साथ कप्तानगंज थाने पर पहुंच गए। इसके बाद इलाके के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत थाने पहुंचे और समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।

बताया जा रहा है कि दारोगा वर्दी में था और उसकी वर्दी पर गुलाल लगने से वह नाराज हो गया था। नाराजगी के बाद वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। हालांकि थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को शांत करवाया गया और लोगों को मूर्ति विसर्जन के लिए राजी किया गया। मामला शांत करवाया है।