Influencer Dances in Towel Infront Of India Gate: वायरल होने की चाह में आजकल सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर ऐसी हरकत कर रहे हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है। शर्म आती है। कई बार तो वायरल होनी के बजाय इन्फ़्लुएंसर अपनी हरकतों की वजह से ट्रोल हो जाते हैं। इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंडिया गेट के सामने टॉवल में किया डांस

वायरल वीडियो में महिला इन्फ़्लुएंसर केवल टॉवल लपेटे दिल्ली का हृदय स्थल कहे जाने वाले इंडिया गेट के सामने डांस करते दिख रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इन्फ़्लुएंसर ने केवल टॉवल लपेट रखी है और वो दिन के समय में लोगों से भरे इंडिया गेट के सामने डांस कर रही है।

इन्फ़्लुएंसर बॉलीवुड मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के हिट गाने मेरे ख्वाबों में जो… पर डांस कर रही हैं। इधर, वहां मौजूद लोग उसे देखकर असहज दिख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर Sannati Mitra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं। आप सभी अपने साहस, दयालुता और सहानुभूति से दूसरों को प्रेरणा देते रहें।” वीडियो ने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मंगलवार को पोस्ट किए वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

वीडियो पर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन

वीडियो पर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “हम पुरुष हैं लेकिन हम इस तरह की एक्टिविटी का समर्थन नहीं करते। ये प्रभावित करने वाला नहीं है क्योंकि आप एक इन्फ़्लुएंसर हैं। ये मत कहो कि यह तुम्हारी इच्छा है जो चाहो करो।”

दूसरे ने लिखा, “ये बहुत निराशाजनक है। क्यों प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करता है। ये फेमिनिस्म तो नहीं है। ऐसी अश्लीलता के लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे नहीं पता ऐसे कंटेंट मुझे क्यों दिख रहे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “दोस्तों ऐसे वीडियो पर कमेंट करने के बजाय ऐसे अकाउंट को फॉलो करना ही बंद कर दो। ये इसलिए फलफूल रहे हैं क्योंकि आप सभी इनके वीडियो देख रहे हैं।”