चेक गणराज्य के एक टीवी स्टार ने हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश कर दी। नोट बीनने के लिए बड़ी संख्या में लोग थैला लेकर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि स्टार ने दस लाख डॉलर के नोट को आसपास ने नीचे गिरा दिए और नीचे मौजूद लोग उसे बीनने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है।
इंफ्लूएंसर और टीवी होस्ट कामिल बार्टोशेक ने एक प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसके लिए उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक कोड दिया और उसे सॉल्व करने के लिए कहा लेकिन कोई भी इसे सॉल्व नहीं कर पाया। कामिल बार्टोशेक ने विजेता के लिए एक मिलियन डॉलर देने वाले थे। हालांकि जब कोई जीता ही नहीं तो उन्होंने एक और योजना बनाई।
ईमेल कर लोगों एक खास स्थान पर बुलाया
कामिल बार्टोशेक ने प्रतियोगिता में शामिल लोगों को एक ईमेल भेजा और एन्क्रिप्टेड जानकारी देकर एक जगह पर लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद कामिल एक कंटेनर में नोट लेकर हेलिकॉप्टर से निर्धारित जगह पर पहुंच गए। ऊपर से कंटेनर खोल दिया गया और दस लाख डॉलर के नोट गिरा दिए गए।
नीचे खड़े लोगों ने नोटों को एकत्रित करने शुरू कर दिए। कुछ लोग प्लास्टिक की बड़ी थैली लेकर पहुंचे थे जिसमें वह नोट भर रहे थे तो कुछ बैग लेकर पहुंचे थे। सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से पैसों की बारिश हो रही है, और लोग पैसे बीन रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चार हजार लोग नोट बीनने के लिए पहुंचे थे।
बता दें कि कामिल बार्टोशेक ने बताया कि हर नोट पर एक QR कोड लगाया गया है, जिसकी मदद से पैसा बीनने आये लोग जरूरतमंद लोगों को दान भी कर सकते हैं। बताया गया कि 1 मिलियन डॉलर लोगों में बांट दिया गया और इसमें ना तो किसी की मौत हुई और ना ही कोई घायल हुआ। इसे असल में हुई ‘धनवर्षा’ कहा जा रहा है।