Shocking Viral Video: कई बार ऐसा होता है कि मम्मियां छोटे बच्चे को वॉकर पर छोड़ काम करने लग जाती हैं। इधर, बच्चा वॉकर पर घर में इधर-उधर घूमता रहता है। कई बार इस चक्कर में बच्चे को चोट भी लग जाती है। लेकिन बच्चे को बिना किसी निगरानी के वॉकर पर छोड़ना कितना खतरनाक हो सकता है, यह दिखाता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चा सीधे सीढ़ीयों से नीचे गिर गया
वीडियो मूल रूप से किसी रेसिडेंशियल अपार्टमेंट का सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वॉकर पर घूम रहे बच्चे की सीढ़ी से गिरने की घटना कैद हो गई है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर bhavvc नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि वॉकर पर घूम रहा बच्चा सीधे सीढ़ीयों से नीचे गिर गया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की गोद में बच्चे को लेकर सीढ़ी से उतर रही है। वहीं, दूसरी लड़की एक घर से निकलकर दूसरे घर की ओर बढ़ रही है। उसी लड़की के पीछे-पीछे वॉकर पर रहा बच्चा घर से बाहर आ जाता है। हालांकि, वो लड़की के पीछे जान के बजाय सीढ़ीयों की ओर बढ़ जाता है और फिर धड़धड़ाता हुआ वॉकर समेत सीढ़ियों से नीचे गिर जाता है।
बच्चे के गिरने पर पहले नीचे उतर रही लड़की उसे उठाती है। वहीं, धीरे-धीरे अन्य महिलाएं भी दौड़कर आ जाती हैं। सभी इस घटना से हतप्रभ और डरी हुई दिख रही हैं। क्लिप में दिख रहे उनके हाव-भाव से स्पष्ट है कि वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि बच्चा सेफ है या नहीं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 30 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से चिंंतित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने अभिभावकों को वॉकर का इस्तेमाल सावधानी से करने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें – बेटे के घर नहीं थी बेलन तो मम्मी ने बियर की बोटल से बेल दिया पराठा, Viral Video देख यूजर्स बोले – मेरी मां ने तो…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “आप इतने छोटे बच्चे को ऐसे ही अपार्टमेंट में कैसे छोड़ सकते हैं?” दूसरे यूजर ने कहा,”प्लीज, ध्यान रखा करो। बहुत डर गाई में ये देख कर। ऐसी घटनाओं में कितने बच्चों की जान गई है।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसलिए डॉक्टर मना करते हैं कि वॉकर में बच्चे को न छोड़ें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कैसी मां हो यार तुम, ऐसे कौन छोड़ता है वॉकर में बच्चे को। मेरा भी बच्चा है उसके पीछे रहते हैं मैं या मेरे घरवाले।”