मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दुखाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। यहां मर ज्योति ट्रैवल्स के एक बस में यात्रा कर रहे कपल उतरते समय 15 दिन के बच्चे को सीट पर ही छोड़कर फरार हो गए। यह बस सरवटे बस स्टैंड से रवाना हुई थी।
जानकारी के अनुसार, बस में सफर कर रहे दो यात्री (पुरुष और महिला) ने बच्चे को सीट पर छोड़ दिया और बिना किसी को कुछ बताए वहां से चले गए। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने जब बच्चे को अकेला देखा तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और बस को थाने के सामने रुकवाया।
पुलिस ने शिशु को सुरक्षित अपनी अभिरक्षा में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। इस बीच बच्चे की देखभाल एक लेडी कांस्टेबल ने की, उन्होंने बच्चे को मां की तरह प्यार किया और उसका ख्याल रखा। भावुक करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग लेडी कांस्टेबल को सैल्यूट कर रहे हैं जो किसी और के बच्चे की तब देखभाल कर रही हैं जब उसे खुद के अपने उसे छोड़ गए।
थाना प्रभारी के अनुसार, बच्चे की उम्र लगभग 15 दिन बताई जा रही है। फिलहाल बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसकी देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस आसपास के बस स्टैंड और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन दंपति की पहचान करने का प्रयास कर रही है जिन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि यह मामला मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बच्चे की सुरक्षा और पालन-पोषण के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई को भी सूचना दी गई है।
इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं, लोगों का कहना है कि जिसको बच्चा नहीं होता उससे पूछो… ना जाने कैसी मां होगी जो इतने मासूम बच्चे को छोड़ दिया। एक अन्य ने लिखा है कि जिसको जरूरत होती है उसके पास नहीं है और जिसको कद्र नहीं उसको क्यों मिल जाता है। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?
