मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल को छू लेने वाली एक खबर सामने आई है, यहां एक दुर्लभ मामले में 72 साल की महिला ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे अपने बेटे को किडनी दान करके उसे दूसरी बार जीवन दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने आगे बताया कि स्थानीय निवासी कमलेश वर्मा (46) पिछले तीन साल से किडनी की गंभीर बीमारी के चलते डायलिसिस करा रहे थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, नतीजतन चिकित्सकों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी।

लड़की ने कई लड़कों को दिया धोखा, खूबसूरत इतनी; देखकर लोग जुर्म नहीं सुंदरता की करने लगे तारीफ, चौंका रही काजल की पूरी कहानी

उन्होंने आगे बताया कि कमलेश की मां गंगा वर्मा (72) अपने बेटे को किडनी दान करने के लिए आगे आईं जिसके बाद शहर के शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले कमलेश की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई। अस्पताल के किडनी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रितेश बनोदे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ” यह ट्रांसप्लांट निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अपने बेटे को किडनी दान करने वाली महिला की उम्र 72 वर्ष है, लेकिन सर्जरी पूरी तरह सफल रही।’’

मैं आखिरी दिवाली की रोशनी देख रहा हूं, मेरे माता-पिता के उदास चेहरे… 21 साल के कैंसर पेशेंट बेटे ने लिखी दर्दनाक पोस्ट; पढ़कर भर आएंगी आंखें

उन्होंने आगे कहा कि मां-बेटे की यह कहानी अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेगी। सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मां-बेटा इन दिनों अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ममता की मिसाल कायम करते हुए अपने बेटे को किडनी दान करने वाली गंगा वर्मा ने कहा, “अपने बच्चे की जान बचाना एक मां का फर्ज है। अगर मेरी किडनी से बेटे की जान बची है, तो इससे बड़ा सुख मेरे लिए और क्या होगा।”

अब दूसरी कॉर्पोरेट कंपनी ने दिवाली पर दिया जबरदस्त गिफ्ट, खूब हो रहा वायरल, लोगों ने रोया रोना- ये दुख दर्द पीड़ा काहें खत्म नहीं होता

कमलेश वर्मा लॉन्ड्री का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी और 11 वर्षीय बेटा है। कमलेश ने भावुक स्वर में कहा, “मैं पिछले तीन साल से डायलिसिस के सहारे जी रहा था। अब मां ने मुझे फिर से जीवन दिया है। मां का यह ऋण मैं कभी नहीं चुका सकता।”