श्रीलंका को वनडे सीरीज में 5-0 से रौंदने के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रूप में विकसित हुई है। चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली जीत का श्रेय सरफराज ने हसन अली जैसे गेंदबाजों को दिया है, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पाकिस्तान की गेंदबाजी को विश्व में सर्वश्रेष्ठ माने जाने के बारे में सरफराज ने कहा, “हां, आप कह सकते हैं। जिस प्रकार से गेंदबाज चैम्पियंस ट्रॉफी से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उसमें देखा जाए, तो हमने किसी भी टीम को 240 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं और बाद में इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है। हम अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी।” उनके इस कथन को आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया तो यूजर्स मजाक उड़ाने लगे। भारतीय यूजर्स ने फिक्सिंग के आरोप याद दिलाते हुए कहा कि ”एक लाख फेंको तो यही ‘बेस्‍ट गेंदबाज’ घटिया हो जाते हैं।” कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान के पास बेस्‍ट गेंदबाज हैं तो भारत के पास बेस्‍ट बल्‍लेबाज हैं।

देखें लोगों के कमेंट्स:

https://twitter.com/kumarsuraj5118/status/923350588556951552

पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद शाहिद अफरीदी के संन्यास लेने के बाद सरफराज को टी-20 टीम कमान सौंपी गई थी। इसके बाद इसी साल फरवरी में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद अजहर अली ने वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरफराज को इस टीम की भी जिम्मेदारी दी गई थी। इसी साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद उनके विकल्प की चर्चा जोरों पर थी जिसके लिए सरफराज का नाम सबसे आगे थे। सरफराज पर पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान मिस्बाह के काम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।