इंडिगो की फ्लाइट से सफर कर रही युवती को अपने मंगेतर से जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो देख यूजर्स काफी भावुक हो रहे हैं। वीडियो को सृष्टि और अवंतिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसमें यात्री अवंतिका के इमोशनल रिएक्शन को दिखाया गया, जब उनके मंगेतर दिव्यम की ओर से फ्लाइट में की अनाउंसमेंट कराई गई।
स्पेशल अनाउंसमेंट ने सरप्राइज कर दिया
हालांकि, दिव्यम फ्लाइट में मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट में अपनी होने वाली दुल्हन के लिए बेहतरीन सरप्राइज अरेंज किया। अवंतिका, जो अपनी शादी से कुछ दिन पहले बीमार पड़ गई थीं, अपनी शादी के लिए ट्रैवल के दौरान थोड़ी देर के लिए झपकी ले रही थीं, तभी अचानक दिव्यम की ओर से इंडिगो की एक एयर होस्टेस द्वारा की गई एक स्पेशल अनाउंसमेंट ने उन्हें सरप्राइज कर दिया।
यह भी पढ़ें – बुजुर्ग कपल ने पुष्पा-2 के गाने पर किया शानदार डांस, वीडियो देख फैन बन गए यूजर्स, जमकर लुटा रहे प्यार
क्रू ने इंटरकॉम पर घोषणा की, “आपके होने वाले पति दिव्यम की ओर से स्पेशल मैसेज, जो जल्द ही मिसेज बत्रा बनने वाली हैं। अवंतिका, मैं उस जीवन के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जो हम साथ में शुरू करने वाले हैं, और मैं आपको अपनी पत्नी कहने का इंतजार नहीं कर सकता। इंडिगो की ओर से आने वाले रोमांच के लिए आप दोनों को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में अवंतिका के अनुभव के बारे में भी जानकारी दी गई। लिखा गया, “शादी के लिए जाते समय मुझे अपने होने वाले पति से सबसे बढ़िया सरप्राइज मिला। मुझे जगाए जाने पर बहुत गुस्सा आ रहा था क्योंकि शादी से ठीक दो दिन पहले मैं बीमार पड़ गई हूं और मुझे बहुत ज़्यादा एंटीबायोटिक्स लेनी पड़ रही हैं। और फिर, मैंने यह अनाउंसमेंट सुनी। वैसे, ये मेरी बहन है जो मेरे रिएक्शन रिकॉर्ड कर रही है। यह सबसे प्यारा सरप्राइज है और हमारे बिग डे की यात्रा शुरू करने का सबसे बढ़िया तरीका है।”
यह भी पढ़ें – छोटे भाई के पैदा होने पर चहक उठी बहन, बेबी कहकर लगी फुदकने, फिर…, दिल छू रहा छोटी बच्ची का VIRAL VIDEO
स्पष्ट रूप से भावुक और शर्मिंदा, अवंतिका की प्रतिक्रिया प्यारी और संबंधित दोनों थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में कहा, “सबसे बढ़िया सरप्राइज और शादी की सबसे बढ़िया शुरुआत। हां, मैं बहुत शर्मिंदा दिख रही हूं क्योंकि मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और मैं बीमार, थकी हुई और नींद में थी, लेकिन इसने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी। दिव्यम बत्रा, आपसे शादी करने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”
वीडियो ने यूजर्स के दिलों को पिघला दिया
इस बीच, प्लेन में मौजूद अन्य यात्री भी इस खुशी के पल में शामिल हुए, उन्होंने अवंतिका के लिए चियर किया और जोड़े की आगामी शादी के लिए शुभकामनाएं दी। वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को पिघला दिया है। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी है।
एक यूजर ने कहा, “और जब आपका बंदा आपसे इतना प्यार करता हो…”। दूसरे ने लिखा, “काश मेरा पति भी मेरे लिए ऐसा ही कुछ करे। मुझे तो सोच कर ही इतनी खुशी हो रही है।” तीसरे ने लिखा, ” महिलाओं को और चाहिए ही क्या, बस ऐसे ही छोटे छोटे सरप्राइज।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “होने वाली दुल्हन के लिए सबसे अच्छा और मधुर सरप्राइज!!”